Move to Jagran APP

Youth Festival: लुधियाना में यूथ फेस्टिवल की तैयारियां तेज, कालेजों में रोजाना चल रही प्रैक्टिस

हर कालेज के विद्यार्थी संबंधित आइटमस को दो से तीन घंटे तक प्रैक्टिस को दे रहे हैं ताकि यूथ फेस्टिवल के मंच पर अपना बेस्ट से बेस्ट दे सकें। दूसरी तरफ लड़कियों के यूथ फेस्टिवल यानी जोन बी के फेस्टिवल को शुरू होने में अभी समय हैं।

By DeepikaEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 07:22 AM (IST)
Hero Image
30 सितंबर से जोन-ए-यूथ फेस्टिवल का आयोजन। (जागरण)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ और हेरीटेज फेस्टिवल का आगाज इसी माह के अंत से हो रहा है। 30 सितंबर से जोन-ए-यूथ फेस्टिवल का आयोजन होगा, जिसकी मेजबानी माता गंगा खालसा कालेज कोटा करेगा।

बता दें कि, यह फेस्टिवल 3 अक्तूबर तक जारी रहेगा। जोन-ए-यूथ फेस्टिवल में लुधियाना के सोलह को-एड कालेज शामिल हैं। इनमें आर्य कालेज, एसीडी गवर्नमेंट, श्री आत्म वल्लभ जैन, जीजीएन खालसा, कमला लोहटिया, सरकारी कालेज ईस्ट, दोराहा कालेज, खन्ना कालेज, समराला का बौंदली, सरकारी कालेज कर्मसर, सरकारी कालेज सिदसर, श्री अरोबिंदो कालेज, माता गंगा खालसा शामिल हैं।

यूथ फेस्टिवल की शुरूआत को लेकर दो सप्ताह से कम का समय बचा है। ऐसे में कालेज इन दिनों तैयारियों में जुटे हैं। हर कालेज के विद्यार्थी संबंधित आइटमस को दो से तीन घंटे तक प्रैक्टिस को दे रहे हैं, ताकि यूथ फेस्टिवल के मंच पर अपना बेस्ट से बेस्ट दे सकें। दूसरी तरफ लड़कियों के यूथ फेस्टिवल यानी जोन बी के फेस्टिवल को शुरू होने में अभी समय हैं। उसकी शुरूआत 15 अक्तूबर से होने वाली है।

कोविड-19 के दो सालों बाद पुराने ढर्रे पर होगा फेस्टिवल

कोविड-19 के दो सालों बाद इस सेशन यूथ फेस्टिवल पहले की तरह पुराने ढर्रे पर होगा। हालांकि पिछले साल फेस्टिवल आयोजित हुआ था, लेकिन कई पाबंदियों और विद्यार्थियों की कम गिनती के बीच। आर्य कालेज के आरकेस्ट्रा टीम इंचार्ज डा. मंदीप और भांगड़ा इंचार्ज डा. रमन ने कहा कि रोजाना विद्यार्थी दो से तीन घंटे तक रिहर्सल को दे रहे हैं। कालेज की छात्राएं लुड्डी, लड़के भांगड़ा, आरकेस्ट्रा के तहत प्रेक्टिस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भले ही यूथ फेस्टिवल में हर कक्षा के विद्यार्थी विभिन्न आइटमस में भाग लेते हैं, लेकिन फ्रेशर्स में इसे लेकर खासा उत्साह दिखता है। कालेज में दाखिले के बाद बड़े स्तर का यह पहला फेस्टिवल होता है, जिसमें वह अपना बेहतर देने का प्रयास करते हैं।

स्कूल स्तर पर जितने भी कल्चरल फेस्टिवल हुआ करते थे, उसमें मैं हमेशा भाग लेता था। अब कालेज में दाखिले का पहला वर्ष है तो यूथ फेस्टिवल को लेकर खासी उत्सकुता है और मैं अपना बेस्ट से बेस्ट देने के लिए प्रेक्टिस में जुटा हुआ हूं।- करनवीर, फर्स्ट ईयर स्टूडेंट

यूथ फेस्टिवल एक ऐसा मंच देता है, जिसमें पुराने दोस्त मंच पर मिलते हैं। स्कूल समय के बाद सभी को अलग-अलग कालेजों में दाखिला मिलता है। - साहिल, सेकेंड ईयर स्टूडेंट

यह भी पढ़ेंः- Punjab Grain Lifting Scam : विजिलेंस ने मुल्लांपुर दाखा के आढ़ती को हिरासत में लिया, डेढ़ घंटे तक घर, दुकान व अन्य ठिकानों पर की छापामारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।