लुधियाना में आज से सजेगी Youth Festival की स्टेज, हेरिटेज व कल्चर की 64 आइटम्स पर परफार्मेंस देंगे छात्र
फेस्टिवल में छात्रों की उत्सुकता इसी से पता चलती है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल 650 एंट्रीज बढ़ी है। शुक्रवार सुबह 10 बजे से स्टेज गुलजार होंगे। चार दिनों तक जारी रहने वाले इस फेस्टिवल में हेरिटेज कल्चर की कुल 64 आइटमस होंगी।
By Radhika kapoorEdited By: DeepikaUpdated: Fri, 30 Sep 2022 08:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल का आगाज आज से कोटा के माता गंगा खालसा कालेज में होने जा रहा है। कोविड-19 के पूरे दो सालों के बाद दर्शकों की पूरी रौनक के साथ फेस्टिवल की शुरूआत होगी, जिसे लेकर कालेज और छात्रों में उत्सुकता बरकरार है। एक दिन पहले तक कालेज में जोर-शोर से तैयारियां होती रही ताकि फेस्टिवल के बीच किसी तरह का अडिंगा न बन सके।
इस साल 650 एंट्रीज बढ़ी, 10 बजे से गुलजार होंगे स्टेजजोन-ए-यूथ फेस्टिवल में छात्रों की उत्सुकता इसी से पता चलती है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल 650 एंट्रीज बढ़ी है। शुक्रवार सुबह 10 बजे से स्टेज गुलजार होंगे और विद्यार्थी एक के बाद एक अपनी परफार्मेंस देंगे। चार दिनों तक जारी रहने वाले इस फेस्टिवल में हेरिटेज व कल्चर की कुल 64 आइटम्स होंगी।
लगातार तीसरी बार मेजबानी करेगा कालेज
माता गंगा खालसा कालेज लगातार तीसरे साल जोन-ए-यूथ फेस्टिवल की मेजबानी करेगा। फेस्टिवल में कुल 16 को-एड कालेज है जो इस साल रौनक बढ़ाएंगे। इनमें माता गंगा खालसा कालेज, श्री आत्म वल्लभ जैन कालेज, कमला लोहटिया, आर्य कालेज, श्री अरोबिंदो कालेज आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, सरकारी कालेज ईस्ट, एससीडी गवर्नमेंट का मार्निंग कालेज, इसी का इवनिंग कालेज, जीजीएन खालसा घुमार मंडी, सिद्धसर कालेज, कर्मसर कालेज, समराला का बौंदली कालेज, मंडी गोबिंदगढ़ का अलाड कालेज, मंजी साहिब कोटा कालेज, खन्ना का एएस कालेज, दोराहा कालेज शामिल हैं।
छात्रों की रौनक को तैयार कालेजमाता गंगा खालसा कालेज की प्रिंसिपल डा. कुलदीप कौर धालीवाल ने कहा कि यूथ फेस्टिवल के आगाज को लेकर कालेज पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार यूथ फेस्टिवल खास भी है क्योंकि दो सालों के गैप बाद पुरानी रौनक लौटेगी। बेशक पिछले साल यूथ फेस्टिवल हुआ था, लेकिन पाबंदियों और कुछ आइटमस के साथ। इसलिए इस बार कालेज और दर्शकों में खासा उत्साह है।
यह भी पढ़ेंः- Ludhiana Weather Update: मौसम ने बदली करवट, सुबह में हुआ ठंड का एहसास; 18 डिग्री तक पहुंचा तापमान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।