Move to Jagran APP

बठिडा व मानसा के दो इंजीनिया बने डीएसपी

बठिडा व मानसा जिले के दो इंजीनियर डीएसपी बन गए। मानसा के सिमरनदीप को मिली सफलता।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Jun 2021 10:07 PM (IST)
Hero Image
बठिडा व मानसा के दो इंजीनिया बने डीएसपी

गुरप्रेम लहरी, बठिडा, मानसा

बठिडा व मानसा जिले के दो इंजीनियर डीएसपी बन गए। मानसा के सिमरनदीप सिंह दंदीवाल मकैनिकल इंजीनियर हैं, और इस समय भोपाल में तैनात हैं। जबकि बठिडा के जशनदीप सिंह मान ने सिविल इंजीनियरिग में बीटेक हैं। अब दोनों का ही चयन डीएसपी के लिए हुआ है।

जशनदीप ने इंजीनियरिग के बाद सिविल सर्विसेज में आने का सपना पाला था। बठिडा के मंडीबोर्ड के रिटायर्ड एक्सईएन जसविदर सिंह मान के बेटे जशनदीप सिंह मान का चयन डीएसपी के लिए हुआ है। जशनदीप सिंह मान ने सिविल सर्विसेज में ओवरआल 34वां रैंक प्राप्त किए हैं, जबकि जनरल केटेगिरी में उनका रैंक 26वां था। जबकि डीएसपी रैंक में तीसरा था। जश्न के पिता जसविदर सिंह मान ने कहा कि उनको अपने बेटे पर गर्व है। उनको पूरी उम्मीद है कि उनका बेटा दबे कुचले लोगों को इंसाफ दिलाएगा और अपराध को नकेल कसेगा।

मानसा के युवा सिमरनदीप सिंह दंदीवाल की सिविल सर्विसेज में 11वां रैंक आने से डीएसपी चुने गए हैं। सिमरनदीप का चयन होने पर उनके मानसा की सिल्वर सिटी स्थित स्थित घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

सिमनरदीप सिंह ने बताया कि पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन में इंटरव्यू देने वाले कुल 177 लोग थे। इनमें से 75 युवाओं का चयन हुआ है। सामान्य वर्ग में उनका 11वां रैंक आया है। जबकि डीएसपी में उनका रैंक पहला रहा है।

आइआइटी धनबाद से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिग करने वाले सिमरनदीप सिंह इस समय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एचपीसीएल कंपनी में बतौर सहायक मैनेजर तैनात हैं। इससे पहले वे इसी कंपनी में चंडीगढ़ में तैनात थे। पिछले छह साल से एचपीसील में नौकरी करने वाले सिमरनदीप सिंह का कहना है कि वे अभी भी डेढ़ माह और एचपीसील में जाब करेंगे। इसके बाद बतौर डीएसपी ज्वाइन करेंगे। उनके अंडर मध्य प्रदेश के तीन जिले हैं, और वे तीनों जिलों के पेट्रोल पंपों का काम देखते हैं।

सिमरनदीप सिंह का पैतृक गांव पंजाब के साथ लगते हरियाणा के गांव महमदके है। लेकिन वे लंबे समय से मानसा में ही रह रहे हैं। उनके पिता अजायब सिंह दंदीवाल खेतीबाड़ी करते हैं, जबकि उनकी माता परमजीत कौर दंदीवाल मानसा के गांव नंगर खुर्द में ड्राइंग टीचर हैं।

सिमरनदीप ने बताया कि उनका सपना शुरू से ही सिविल सर्विसेज में जाने का था। अब उनको उनके रैंक के मुताबिक डीएसपी के लिए सिलेक्ट किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।