Move to Jagran APP

युवा काबिलियत के बल पर बनाएं अपनी पहचान : रघुवीर

बेशक लड़कियों को आगे बढ़ने और सीखने के कम अवसर प्रदान होते हैं।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2022 05:38 PM (IST)
Hero Image
युवा काबिलियत के बल पर बनाएं अपनी पहचान : रघुवीर

संवाद सूत्र, मानसा : बेशक लड़कियों को आगे बढ़ने और सीखने के कम अवसर प्रदान होते हैं, लेकिन इसके बावजूद महिलाओं ने अपनी काबिलियत के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई है और समाज को नया कर दिखाया है। इस बात का प्रगटावा रघुवीर सिंह मान सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं मानसा ने नेहरू युवा केंद्र मानसा मे करवाए गए कैरियर गार्डन कैरियर काउंसलर सेमिनार को संबोधित करते समय कहा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और हर पुरुष को महिला का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवक सेवाएं व नेहरू युवा केंद्र मानसा द्वारा हमेशा ही लड़कियों के सर्व पक्षीय विकास के लिए प्रयास किए जाते हैं। सेमिनार में विभिन्न यूथ क्लबों के नौजवानों सिलाई सेंटर की लड़कियों व खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानसा के वालंटियर द्वारा हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर प्लेसमेंट आफिसर गोरव गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लगाए जाते रोजगार मेलों में लड़कियों की शिरकत ज्यादा होती है उन्होंने कहा कि ट्राइडेंट वर्धमान और माइक्रो फाइनेंस में रोजगार के काफी अवसर है इस अवसर पर योगिता जोशी, गुरप्रीत कौर व राजदीप कौर का विशेष सम्मान किया गया।

इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र मानसा के जिला यूथ अफसर सर्बजीत सिंह व प्रोग्राम लेखा व सुपरवाइजर डा. संदीप घंड ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व आर्थिक तौर पर मजबुत करने के लिए केंद्र द्वारा गांवों में सिलाई सेंटर खोले गए है ता जो महिलाएं सिखलाई हासिल कर अपना रोजगार चला सकें। इस अवसर पर सिलाई सैंटर में ट्रेनिग हासिल करने वाली लड़कियों को सर्टीफिकेट्स भी वितरित किए गए । इस अवसर पर हरदीप सिंह सिद्धू मीडिया कोआर्डिनेटर शिक्षा विभाग, दविदर सिंह, रोहित सिगला, अमनदीप कौर, सर्बजीत कौर, परमिदर कौर, मनोज कुमार के अलावा बेअंत कौर, गुरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, मंजू बाला, गुरप्रीत सिंह, गुरप्रीत बक्कावाली, कर्मजीत कौर मौजूद थीं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।