किस-किस के सिर सजेगा ताज, फैसला चंद घंटो में
पंजाब में नई सरकार के लिए जनता का फैसला गुरुवार शाम तक सबके सामने होगा। जिला मानसा में 483526 मतदाताओं ने किसके हक में फैसला सुनाया है उसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से मतगणना के लिए एक मतगणना केंद्र बनाया गया है।
By Edited By: Updated: Thu, 10 Mar 2022 12:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मानसा : पंजाब में नई सरकार के लिए जनता का फैसला गुरुवार शाम तक सबके सामने होगा। जिला मानसा में 4,83,526 मतदाताओं ने किसके हक में फैसला सुनाया है, उसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी। जिले में 20 फरवरी को कुल 81.38 प्रतिशत मतदान के बाद जिले की 3 सीटों पर 34 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद है और कुछ ही समय में ईवीएम खोली जाएंगी। जिला प्रशासन की ओर से मतगणना के लिए एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। कुछ ही समय में मतगणना केंद्र सरकारी नेहरु मेमोरियल कालेज के जिमनेजियम हाल में मानसा, आडीटोरियम हाल में सरदूलगढ़ व लाइब्रेरी में बुढ़लाडा की वोटों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से मतगणना के केंद्र के लिए 600 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र मानसा से शिअद-बसपा के प्रेम अरोड़ा, काग्रेस से शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला व आप से डा. विजय सिंगला के बीच में मुकाबला है। विधानसभा क्षेत्र बुढलाडा से शिअद-बसपा से डा. निशान सिंह, काग्रेस से रणवीर कौर मिया और आप से प्रिंसिपल बुधराम के बीच में तिकोना मुकाबला है। विधानसभा क्षेत्र सरदूलगढ़ से काग्रेस से विक्त्रम सिंह मोफर, शिअद-बसपा से दिलराज सिंह भूंदड़ व आप से गुरप्रीत सिंह बनावाली के बीच मुकाबला है। जिले के मानसा विधानसभा क्षेत्र में यहा से काग्रेस के उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। उनको टिकेट मिलने का काग्रेसियों की ओर से ही विरोध किया गया था।