Move to Jagran APP

मातृ दिवस पर बच्चों ने पेश की कविताएं

सर्व हितकारी विद्या मंदिर भीखी में मातृ दिवस मनाया गया। बचों के विभिन्न खेल मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 10 May 2022 10:14 PM (IST)
Hero Image
मातृ दिवस पर बच्चों ने पेश की कविताएं

संसू, भीखी/सरदूलगढ़/बरेटा: सर्व हितकारी विद्या मंदिर भीखी में मातृ दिवस मनाया गया। बच्चों के विभिन्न खेल मुकाबले करवाए गए। स्कूल प्रिसिपल डा. गगनदीप पराशर ने कहा कि मां बच्चों की पहली गुरु होती है। यहां प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतीश कुमार, अमृत लाल, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। इसी तरह सरदूलगढ़ के दशमेश कान्वेंट स्कूल व दशमेश इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस पर विद्यार्थियों के विभिन्न मुकाबले करवाए गए। स्कूल प्रिसिपल भूपिदर सिंह संधू ने बच्चों को अपने माता पिता का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा बरेटा के गांव काहनगढ़ स्थित ज्ञान सागर स्कूल में भी मातृ दिवस पर बच्चों ने शब्द व कविताएं पेश कीं। स्कूल प्रिसिपल भारतदीप गर्ग और प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन रामपाल सिंह सेखों ने सभी को मातृ दिवस की बधाई दी। उधर, फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्स के प्रदेश प्रधान डा. जगजीत सिंह धुरी ने कहा कि पिछले दो साल कोरोना काल के दौरान विद्यार्थी सही ढंग से कक्षाएं नहीं लगा सके, जिसकी कमी कई सालों में पूरी होगी। अब जब माहौल सही हुआ है तो पंजाब सरकार ने फिर से गर्मियों की 45 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी हैं, जोकि 15 मई से शुरू होंगी। बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो, इसके लिए जरूरी है कि छुट्टिंयां कम की जाएं।

डा. धुरू ने कहा कि सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में जारी फरमान हंसी का पात्र बना हुआ है, जिसमें सरकारी स्कूलों को दो शिफ्टों में लगाने की बात कर रही है। इसमें दूसरी शिफ्ट दोपहर साढ़े 12 से शुरू होगी। फेडरेशन के जिला प्रतिनिधि और जिला कोर कमेटी मेंबर सुखचैन सिंह सिद्धू, सुखविदर सिंह सुखी, चरणजीत कौर, गगन बांसल, सुमित बांसल, राजन गर्ग, रोहित गर्ग, सुखमंदर सिंह चट्ठा, हैप्पी जिदल, हरपाल सिंह, जय सिंह ने कहा कि सरकार ने अपने सरकारी स्कूलों में योग्य प्रबंध न होने के कारण यह ऐलान किया है, जबकि प्राइवेट संस्थानों में गर्मी से बचने के लिए हर तरह प्रबंध पूरे हैं। फेडरेशन और परिजनों की मांग है कि छुट्टियों को 45 दिन से कम करके 30 दिन किया जाए ताकि विद्यार्थी ठीक ढंग से पढ़ाई कर सकें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।