पंजाब के मानसा में युवक का बेरहमी से कत्ल, सिर और दोनों टांगे काटकर फेंकी लाश
पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है, जिसके हाथ और पैर तेजधार हथियार से काटे गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मानसा। पंजाब के मानसा के अंतर्गत मानसा गांव में उस दौरान हड़कंप मच गया, जब एक युवक की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली। युवक के दोनों हाथ काट दिए गए थे। तेजधार हथियार से उसकी दोनों टांगें काट दी गईं। नौजवान की पहचान गगनदीप सिंह नाम से हुई। फिलहाल, मृतक के शव को पुलिस ने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।