Move to Jagran APP

Moga News: पार्षदों के बहिष्कार के बाद मेयर को मंत्री .इंद्रबीर सिंह निज्जर के बराबर सोफे पर दी जगह

Moga News स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर के कार्यक्रम में उस समय माहौल गरमा गया कि जब प्रोटोकाल के अनुसार मंत्री के बराबर मंच पर लगी मेयर की नेम प्लेट उठाकर किसी ने एक कोने में लगा दी।

By SATYANARAYAN OJHAEdited By: Vipin KumarUpdated: Sat, 22 Oct 2022 09:19 PM (IST)
Hero Image
Moga News: स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर कार्यक्रम में पहुंचे। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मोगा। Moga News: स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर के कार्यक्रम में उस समय माहौल गरमा गया कि जब प्रोटोकाल के अनुसार मंत्री के बराबर मंच पर लगी मेयर की नेम प्लेट उठाकर किसी ने एक कोने में लगा दी। इससे नाराज मेयर समर्थक 30 पार्षदों ने कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा कर दी और वहां से उठकर मेयर कार्यालय में आ गए। पार्षदों के तेवर देख निगम व पुलिस के अधिकारी पार्षदों को मनाने में जुट गए। दोबारा जब मेयर की मंत्री के बराबर वाले सोफे पर नेम प्लेट लगी, उसके 15 मिनट बाद पार्षद कार्यक्रम में लौटे, हालांकि मेयर को प्रोटोकाल के अनुसार फिर भी नहीं बैठने दिया गया।

समारोह में पहुंचने से पहले मंत्री को आयोजक सीधे टाउन हाल क्लब में खाने के लिए ले गए। मेयर नीतिका भल्ला को खाने पर आमंत्रित नहीं किया गया, वे सीधे समारोह मंच पर पहुंच गईं, करीब आधे घंटे तक उन्हें मंत्री के आने का इंतजार करना पड़ा। मंत्री के पहुंचने पर उन्होंने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। इस बीच मंत्री वाले सोफे पर विधायक आकर बैठ गईं, मंत्री को विधायक वाले सोफे पर बैठना पड़ा, मेयर को तीसरे स्थान पर जगह मिली।

समारोह स्थल पर पहुंचने के साथ ही मंत्री डा.इंद्रबीर सिंह निज्जर ने हाल ही में आउट सोर्स से ठेके पर भर्ती हुए कुछ कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। बाद में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार ने नगर निगम के 140 सफाईकर्मी, सीवरमैन की सेवाओं को नियमित कर दिया है। हालांकि ये कहते हुए मंत्री भूल गए कि असल में कर्मचारी आउटसोर्स से ठेके पर भर्ती किए गए हैं, रेगुलर नहीं किए गए हैं। डा. निज्जर ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई पंजाब में बाहर से आने वाला व्यक्ति सरकारी नौकरी करना चाहता है तो 50 प्रतिशत अंकों के साथ उसे अलग से पंजाबी टेस्ट पास करना होगा। इसके बिना उसे सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। मंत्री ने दोहराया कि कर्मचारियों को नियमित कर दिवाली का तोहफा दिया गया है।

350 ड्राइवरों की होगी भर्ती

समारोह में मेयर नीतिका भल्ला, विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, धर्मकोट से विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोंस, डीसी कुलवंत सिंह, एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना, निगम कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू आदि उपस्थित थे। मंत्री ने दावा किया कि आने वाले दिनों में शेष सफाई कर्मियों, सीवरमैन की सेवाओं को भी नियमित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा सफाई कर्मियों के साथ खड़ी है और उनके कल्याण के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने घोषणा की कि नगर निगमों में डीसी रेट पर काम करने वाले बेलदारों, चालकों, कामगारों की सेवाओं को नियमित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि किसी दमकल कर्मचारी को नहीं निकाला जा रहा है बल्कि 960 नए लोगों की भर्ती की जा रही है। वहीं, 350 और ड्राइवरों की भर्ती की जा रही है। दमकलकर्मियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए लालदू में एक प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षण के लिए नागपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने शहर के इंडोर स्टेडियम के रख-रखाव और बालटनगंज की समस्या का समाधान करने का का भी आश्वासन दिया।

मेयर ने दिखाया बड़प्पन

नगर निगम के ठेके पर भर्ती कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र के लिए हुए आयोजन के दौरान भले ही प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाकर मेयर को अपमानित करने का प्रयास किया गया, उन्हें मंत्री के लिए टाउन हाल क्लब में रखे गए भोज समारोह में नहीं बुलाया गया लेकिन मेयर ने मंत्री का गर्मजोशी के स्वागत किया। प्रोटोकाल के सवाल मेयर नीतिका भल्ला ने कहा कि निकाय मंत्री निगम में उनके मेहमान थे, इस नाते मेहमान का स्वागत करना उनका कर्तव्य था, जहां तक प्रोटोकाल का सवाल है तो ये सरकार और उनके मंत्रियों के ऊपर निर्भर है कि वह संविधान में दी गई व्यवस्था के अनुसार मेयर पद की मर्यादा का पालन करना चाहते हैं या नहीं।

मेयर ने अपने संविधान में 20 करोड़ रुपये से होने वाले कामों की सूची भी मंत्री को थमाई, उन्होंने कहा कि वे विधायक डा.अमनदीप कौर को अपनी बड़ी बहन मानती हैं, मेयर के रूप में वे राजनीतिक से ऊपर उठकर काम कर रही हैं, सभी से वे ऐसे ही शहर के विकास के लिए राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग देने की अपील करती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।