Move to Jagran APP

50 सीटों पर सवार थे 100 से ज्यादा श्रमिक, पुलिस ने बस कब्जे में ली

बिहार से मजदूरों को लेने आई बस थाना मैहना पुलिस ने रविवार शाम को जब्त कर ली।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 17 May 2021 10:52 PM (IST)
Hero Image
50 सीटों पर सवार थे 100 से ज्यादा श्रमिक, पुलिस ने बस कब्जे में ली

संवाद सहयोगी,मोगा

बिहार से मजदूरों को लेने आई बस थाना मैहना पुलिस ने रविवार शाम को जब्त कर ली। 50 सीटर बस में सौ के करीब यात्री सवार थे। इस बस से मूल रूप से बिहार के रहने वाले श्रमिक अपने राज्य लौट रहे थे। बस में ठूंस-ठूंस कर भरे यात्रियों को देखकर पुलिस ने इसे रोक लिया।

पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर व कंडक्टर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि यात्रियों को बस से उतारकर उन्हें वापस भेज दिया। थाना मैहना में तैनात सहायक थानेदार नछत्तर सिंह ने बताया कि कोविड नियमों की अनदेखी करते हुए बस (एमएच 04 जेके 3467) रविवार को बिहार के लिए जा रही थी। बस जैसे ही थाना मैहना के निकट लगे नाके से गुजरी तो बस में सीटों से अधिक यात्री होने के कारण उसे रोक लिया गया। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर सवारियों को उसमें से उतारकर घर भेज दिया, जबकि बस चालक व कंडक्टर को मौके पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि बस बिहार से मजदूरों को वापस ले जाने के लिए बुक कराई गई थी। लेकिन शहर से बाहर निकलते ही पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। बस प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी की बताई जा रही है। वर्तमान में सरकारी या निजी बसों में सिर्फ कुल सीट के 50 प्रतिशत यात्रियों को ही लाया या ले जाया जा सकता है।

पुलिस ने बस चालक कमला यादव निवासी गांव लोहा खुर्द थाना देवगांव उत्तर प्रदेश व नीतीश कुमार निवासी गांव मटसेना जिला फीरोजाबाद (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।