सूद चैरिटी फाउंडेशन के कैंप में 270 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच
। अपने भाई सोनू सूद के मार्गदर्शन से समाज भलाई कार्यों के जरिए लोगो के दिलों में मोगा की बेटी के रूप में अलग जगह बनाने वाली मालविका सूद ने गांव डरोली भाई में सुपर स्पेशलिटी कैंप लगाया।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 29 Dec 2021 05:44 PM (IST)
संवाद सूत्र,मोगा
अपने भाई सोनू सूद के मार्गदर्शन से समाज भलाई कार्यों के जरिए लोगो के दिलों में मोगा की बेटी के रूप में अलग जगह बनाने वाली मालविका सूद ने गांव डरोली भाई में सुपर स्पेशलिटी कैंप लगाया। इस कैंप में गांव डरोली भाई के अलावा आसपास के गांवों से 270 लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा ओजस अस्पताल के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में पहुंचे डाक्टरों से मरीजों ने गुर्दे, दिल, नाक, कान व गले के साथ साथ अन्य बीमारियों की जांच की और दवाईयां दीं। कैंप में मालविका सूद ने भाई सोनू सूद के साथ विशेष रूप से पहुंचकर जहां मरीजों का हाल जाना वहीं जरूरतमंद लोगों को राशन किटें तथा ठंड से बचने के लिए शाल वितरित किए। इस दौरान फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने लोगो से बातचीत करते भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पंजाब में दोबारा खुशहाली लाने के लिए मालविका सूद आगे भी अपने नेक कार्य इसी प्रकार जारी रखेंगी। मालविका ने कहा कि इससे पहले भी सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न गांवों में लोगों की जरूरत को देखते हुए कैंप लगाए गए थे। भविष्य में भी फाउंडेशन अपनी राशन वितरण मुहिम, 'हर हाथ किताब' मुहिम और मेडिकल कैंप इत्यादि सेवाएं जारी रखेगी। मालविका सूद ने ओजस अस्पताल के डाक्टरों की टीम का भी धन्यवाद किया। सोनू सूद ने सीटी स्कैन मशीन की सुविधा दिलाने की बात कही
मेडिकल चिकित्सा कैंप में सोनू सूद ने लोगों की समस्याओं भी सुनीं, साथ ही भरोसा दिया कि वे जल्द ही मोगा में 64 स्लाइड्स वाली सीटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे, ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी सस्ती दर पर अपना स्कैन करवा सके। उन्होंने कहा कि वह पिछले छह महीने से सीटी स्कैन मशीन सिविल अस्पताल को देने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकारी औपचारिकताओं के चलते ये संभव नहीं हो सका है, वे जगह की तलाश कर रहे हैं, अगर मोगा में कोई जगह उपलब्ध हो जाती है तो उसी दिन निजी स्तर पर भी सीटी स्कैन मशीन लगाने के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगे, उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध न होने से गरीब मरीजों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। वे हर हाल में लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाएंगे।
गांधी रोड फाटक की समस्या हल करने का दिया भरोसा वहीं, सोनू सूद ने भरोसा दिया कि मोगा शहर के गांधी रोड फाटक की सबसे बड़ी समस्या के हल के लिए भी उन्होंने रेलवे के दिल्ली स्थित मुख्यालय के अधिकारियों से संपर्क किया है। वह इस समस्या का हल कराकर शहर को बड़ी राहत प्रदान करेंगे। उन्हें ये जानकार दुख हुआ कि गरिमा अग्रवाल जैसी लोकप्रिय शिक्षक की जान भी गांधी रोड फाटक के कारण गई, कई लोगों की जान भी गांधी रोड फाटक के चलते गई। इस समस्या का भी जल्द से जल्द हल कराएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।