खाद्य व आपूर्ति विभाग के आरोपित तीनों इंस्पेक्टर भूमिगत, छापामारी जारी
। पुलिस ने 4.59 करोड़ का बारदाना तथा एक हजार क्विंटल सरकारी गेहूं गायब करने के आरोप में खाद्य एवं आपूर्ति कंट्रोलर की ओर से एसएसपी को दी गई शिकायत की जांच के बाद संबंधित विभाग के तीन इंस्पेक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 11:01 PM (IST)
संवाद सहयोगी,मोगा
थाना बाघापुराना पुलिस ने 4.59 करोड़ का बारदाना तथा एक हजार क्विंटल सरकारी गेहूं गायब करने के आरोप में खाद्य एवं आपूर्ति कंट्रोलर की ओर से एसएसपी को दी गई शिकायत की जांच के बाद संबंधित विभाग के तीन इंस्पेक्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, आरोपित भूमिगत हो गए हैं। बता दें कि जून में भी दो इंस्पेक्टरों की ओर से एक करोड़ 90 लाख रुपये का सरकारी गेहूं खुर्दबुर्द करने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब नए मामले में भी दो आरोपित पहले वाले घोटाले के आरोपित हैं, जो फरार बताए जाते हैं।
थाना बाघापुराना के प्रभारी जतिदर सिंह ने बताया कि एक जुलाई को एसएसपी को सरकारी तौर पर शिकायत मिली थी। इसमें बताया गया था कि बाघापुराना सेंटर में स्टाक की जांच करने उन्हें पता चला है कि वर्ष 2018 में एक हजार क्विंटल गेहूं कम पाया गया । जबकि वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 में दो करोड़ 34 लाख रुपये का सरकारी बारदाना कम है । इसी तरह, वर्ष 2018-2019, 2019-20 में दो करोड़ 25 लाख रुपये का रैक व अन्य सामान कम पाया गया। शिकायत में बाघापुराना सेंटर के तीन इंस्पेक्टरों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। पुलिस ने जांच के बाद 9 न्यू टाउन निवासी इंस्पेक्टर रतिदर सिंह , इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह निवासी ए पुलिस कालोनी मोगा रोड कोटकपूरा, गांव मानूके निवासी इंस्पेक्टर जुगराज सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन केस दर्ज कर लिया है। नए मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के दो इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह व जुगराज सिंह के खिलाफ गबन का 24 जून को भी केस दर्ज किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।