पंजाब में आग की घटनाओं ने मचाया हाहाकार, मोगा और जालंधर में भारी नुकसान
पंजाब में भीषण आग की घटनाओं ने लोगों को दहला दिया है। मोगा की पुरानी दाना मंडी में आतिशबाजी से रेडीमेड की दुकानों में आग लग गई जिससे भारी नुकसान हुआ। वहीं जालंधर की चावला स्पोर्ट्स फैक्ट्री में भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, मोगा। Punjab News: पंजाब के मोगा के अंतर्गत पुरानी दाना मंडी में आतिशबाजी से रेडीमेड की दुकानों में आग लग गई। आग की लपटों से दुकानें जलती नजर आईं। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन पर काबू करना मुश्किल था। किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया, जिसके बाद लोगों ने जान-माल की हानि देखी। आशंका है कि इस घटना में काफी नुकसान हुआ होगा।
जालंधर में चावला फैक्ट्री में लगी आग
उधर, जालंधर बस्ती शेख स्थित बैडमिंटन निर्माण इकाई चावला स्पोर्टस फैक्ट्री में आग से भारी नुकसान हुआ है। बस्ती शेख तंग इलाका है और आग की लपटें जग उठीं तो आसपास के घरों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में डट गई।
फायर ब्रिगेड को आग आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कारखाने में कई तरह के कैमिकल थे जिस कारण आग तेजी से भड़की। लोगाें की सूचना पर फक्टरी मालिक राजिंदर कुमार चावला भी मौके पर पहुंचे। आग से काफी नुकसान हुआ है और आग लगने के कारणों की जांच चल रही है।वहीं फायर ब्रिगेड टीम के लीडिंग फायर मैन राजिंदर सहोता ने कहा कि आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल आई क्योंकि इलाका तंग है और सारी रिहायशी आबादी है।
24 से ज्यादा आए इमरजेंसी फोन
उन्होंने बताया कि कारखाने में काफी थिनर पड़ा था लेकिन आग उस तक नहीं पहुंची। अगर थिनर तक आग पहुंच जाती तो आग से और ज्यादा नुकसान हो सकता था। वहीं वीरवार रात को फायर ब्रिगेड टीम को आग लगने से संबंधी 25 से ज्यादा फोन आए हैं लेकिन कहीं भी कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।