टोक्यो से लौटे शॉट पुटर तेजिंदरपाल का मोगा में जोशीला स्वागत, डेढ़ साल बाद मिली मां बोली- अब बेटे की शादी करूंगी
टोक्यो ओलिंपिक से वापस लौटकर सबसे शाट पुटर पहले तेजिंदर पाल पटियाला स्पोर्ट्स कालेज पहुंचे। वहां से सोमवार को वापस अपने घर आए। रास्ते में कांग्रेस विधायक डा. हरजोत कमल सहित कोच और खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 07:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मोगा। टोक्यो ओलिंपिक खेलों में भाग लेकर लौटे तेजिंदर पाल सिंह तूर का सोमवार को शहर पहुंचने पर विजेताओं की तरह जोशीला स्वागत किया गया। भले ही तेजिंदर कोई मेडल लेकर नहीं लौटे थे, लेकिन हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए मां प्रितपाल कौर डेढ़ साल बाद बेटे से मिलीं तो गले से लगा लिया। उन्हें हार का गम नहीं था। उल्टा इस बात की खुशी थी कि अब कम से कम वे उसकी शादी तो कर पाएंगी। उनकी मंगेतर इस समय चंडीगढ़ में पीएचडी कर रही हैं।
टोक्यो से वापस लौटकर सबसे पहले तेजिंदर पाल पटियाला स्पोर्ट्स कालेज पहुंचे। वहां से सोमवार को वापस अपने घर आए। उनके अपने गांव खोसापांडो आने की सूचना मिलने के बाद जिला खेल अधिकारी शाम को स्थानीय खिलाडिय़ों के साथ कोटकपूरा बाईपास पर पहुंच गए थे। कुछ देर बाद ही वहां ओलिंपियन तेजिंदर पाल के स्वागत के लिए कांग्रेस विधायक डा. हरजोत कमल भी पहुंच गए थे। बैडमिंटन कोच नरिंदर मसीह भी बैडमिंटन व बास्केटबाल खिलाड़ियों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर स्वागत करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें - Taste of Punjab: महज 400 रुपये की है ये बर्फी; पाकिस्तान, कनाडा व न्यूजीलैंड से स्पेशली लेने आते हैं लोग
समर्थकों ने की फूलों की बरसात फोर्ड कार से तेजिंदर जैसे ही स्वागत में इंतजार कर रहे लोगों के बीच पहुंचे तो ढोल नगाड़ों की थाप के बीच उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया गया। कुछ समर्थक गुलाबों की फूलों की पंखुडिय़ों की बरसात कर रहे थे। जोशीले स्वागत के बीच वे अपने चित्रों से सजी गाड़ी में बैठकर अपने गांव खोसापांडो के लिए मां प्रितपाल कौर के साथ रवाना हो गए।
मां बोली- कम से कम बहू तो साथ रह सकेखेल के प्रति तेजिंदर पाल तूर का समर्पण ही था कि वे पटियाला में तैयारी करने के बावजूद महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर घर में अकेली रह रहीं मां से डेढ़ साल से नहीं मिले थे, सिर्फ फोन पर ही बातें होती थीं। मां को बेसब्री से इंतजार था कि वे ज्यादा दिन अकेली नहीं रहेंगे। तेजिंदर कुछ दिन घर रहेगा तो वे जल्द उसकी शादी कर देंगी ताकि बेटा न सही कम से समय बहू के साथ तो रह सके।
यह भी पढ़ें - पंजाब में सिख युवती ने Muslim युवक से रचाई शादी, हाई कोर्ट ने दी सुरक्षा; मतांतरण का आराेप लगा सिख संगठनाें का हंगामा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।