एसएफसी स्कूल में मनाया होली का त्योहार
। एसएफसी कान्वेंट स्कूल में होली का पर्व मनाया गया।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 19 Mar 2022 03:39 PM (IST)
संवाद सहयोगी,मोगा
होली एक ऐसा रंग-बिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खेलकर भाईचारे का संदेश देता है। फाल्गुन मास की पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है। ये शब्द प्रिसिपल पवनदीप चाहल ने एसएफसी कान्वेंट स्कूल में होली पर्व मनाते हुए कहे। पूरे स्कूल में खुशियों और रंगों का माहौल था। बच्चों को होली संबंधी जानकारी देने के लिए स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों और बच्चों ने होली के संबंधी जानकारी दी और इसके पीछे जुड़े इतिहास के बारे में बताया। इसके अलावा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने पेंटिग की और तीसरी से नौवीं कक्षा तक के बच्चों ने सुंदर क्राफ्ट और ड्राइंग बनाई। प्रिसिपल पवनदीप चाहल ने सभी बच्चों और शिक्षकों को होली की बधाई देते हुए सावधानी से होली खेलने की हिदायत भी की। स्कूल डायरेक्टर अभिषेक जिदल ने सभी को होली की बधाई दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।