खत्री सभा पंजाब ने किया श्रीराम की महिमा का गुणगान
। आनंद नगर स्थित खाटू धाम मंदिर में खत्री सभा पंजाब व महिला खत्री सभा ने भजन संध्या का आयोजन कर श्री रामनवमी का त्योहार मनाया।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 10 Apr 2022 04:31 PM (IST)
संवाद सहयोगी,मोगा
आनंद नगर स्थित खाटू धाम मंदिर में खत्री सभा पंजाब व महिला खत्री सभा ने भजन संध्या का आयोजन कर श्री रामनवमी का त्योहार मनाया। कार्यक्रम खत्री अरोड़ा भलाई बोर्ड के सदस्य व खत्री सभा के जिला प्रधान वीरेंद्र कौड़ा, अखिल भारतीय खत्री सभा की कोषाध्यक्ष मीना कोहली और महिला विंग की प्रधान नीतू चोपड़ा की अगुआई में करवाया गया। चेयरमैन जतिन्दर सिंह बेदी और प्रधान पवन कौड़ा ने बताया कि खत्री बिरादरी भगवान श्रीराम की वंशज है इसीलिए उनकी प्रभु श्रीराम में विशेष श्रद्धा है। हनुमान चालीसा के साथ भजन संध्या का आरंभ किया गया। इसके बाद गायकों अनुराग सूरी, राजिदर ढंड व वीरेंदर कौड़ा ने मधुर भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। गायक अनुराग सूरी ने अज्ज राम मेरे घर आये भजन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मेयर नितिका भल्ला और जिला प्रधान भावदीप कोहली विशेष रूप से उपस्थित थे।
कोषाध्य्क्ष नानक चोपड़ा और सीनियर उपाध्यक्ष मंजीत कक्कड़ ने कहा कि श्रीराम का जीवन हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि श्री रामायण का अनुसरण करके हम अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। इस अवसर पर वीरेंदर कौड़ा, तरसेम जंड, जतिन्दर बेदी, सोनू धवन, पवन कौड़ा, मीना कोहली, प्रोमिला मन राय, नीतू चोपड़ा, नानक चोपड़ा, राकेश सितारा, प्रोमिला सामा, मंजू कक्कड़, अनीता भंडारी, राज रानी, निर्मल, आशा, राज कुमारी, जीतेन्द्र कुमार पुरी, वरिदर खेड़ा, राजीव धवन, शशांत धवन, परवीन ग्रोवर,राजिदर ढंड, विजय टककर, वरिदर खेड़ा,भारत हांडा, भारत भूषण जैदका, गीता आर्य, पीके कौड़ा, अनुराग सूरी, उमा शंकर, स्वर्ण कांता वधवा, हरप्रीत और अन्य उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।