Move to Jagran APP

सावन शिवरात्रि पर कावड़ियों ने किया अभिषेक

सावन माह भगवान शिव का अतिप्रिय महीना है। वहीं सावन की शिवरात्रि कावड़ पर्व है। इस दिन भक्त भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 06 Aug 2021 05:10 PM (IST)
Hero Image
सावन शिवरात्रि पर कावड़ियों ने किया अभिषेक

तरलोक नरूला, मोगा

सावन माह भगवान शिव का अतिप्रिय महीना है। वहीं सावन की शिवरात्रि कावड़ पर्व है। इस दिन भक्त भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि के दिन भोले शंकर की पूजा-अर्चना करने, गंगाजल से अभिषेक करता है, व्रत रखने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हरिद्वार से लाए गंगाजल से कावड़ियों ने अलग अलग मंदिरों में गंगाजल से अभिषेक किया। कावड़ियों ने आपस में इकट्ठा होकर ओम नम:शिवाय के जयघोष के साथ अभिषेक किया। बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयघोष ., से शिवालय गूंजने लगे, वही कावड़ियों ने नाचकर सावन की खुशी मनाई। शुक्रवार को कांवड़ियों ने भारत माता मंदिर, शिवाला मंदिर व वैष्णो दुर्गा मंदिर, सोमनाथ मंदिर में पूजा कर गंगाजल से अभिषक कर प्रार्थना की। ओम नम: शिवाय का जाप किया।

भारत माता मंदिर में पंडित महिदर नारायण झा की अध्यक्षता में बम बम भोले डाक कावड़ संघ के आनंद जैन, अमित मित्तल, विनीत वीनू, रोहित कुमार, रमन कौशल, गौरव जैन, रजत गाबा, कपिल कपूर, लक्की, प्रदीप चौहान, चंदन आदि कांवडि़यों व शिव भक्तों ने भगवान शिवलिग पर हरिद्वार से लाया पावन गंगा जल अभिषेक किया गया।

प्राचीन शिवाला मंदिर में पंडित अक्षय शर्मा की अगुवाई में शिवाला कावड़ संघ के शेखर कुमार, मनु शर्मा, कुणाल बंसल, विशाल, कुणाल शर्मा अमित अरोड़ा, रसिक, सन्नी, रजनीश अग्रवाल, नितीश शर्मा, लव, श्रीम शर्मा, जनार्दन शर्मा, कशिश व अन्य ने अभिषेक किया। पंडित अक्षय शर्मा ने सभी को पर्व की शुभकामनाएं देते भोले महामारी खत्म करने प्रार्थना की

वैष्णो दुर्गा मंदिर, श्री सोमनाथ मंदिर में पुजारी शास्त्री माहिपाल की अगुवाई में सावन की शिवरात्रि पर जय शिव शंकर कावड़ सेवा संघ के सदस्यों ने अभिषेक कर प्रभु का गुणगान किया। गगनदीप शर्मा, कपिल भारद्वाज, सुमित भाटिया, पंकज चोपड़ा , बब्बू, रिकू, राहुल, नवीन, लवली मित्तल, रवि, अमन, पवन, गुरमीत आदि ने शिवलिग पर गंगाजल से अभिषेक कर शिव आराधना की।

आनंद जैन, अमित मित्तल, कपिल भारद्वाज, गगन शर्मा, शेखर कुमार, जनार्दन ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षो से डाक कावड़ के माध्यम से गंगाजल लाकर शिवलिग पर अभिषेक करते थे। लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कोरोना के कारण हरिद्वार से डाक कावड़ द्वारा गंगाजल लाने में लगी पाबंदी के कारण रेल से सफर कर हरिद्वार से गंगाजल लाया गया, जिससे कावड़ियों ने अलग-अलग मंदिरों में गंगाजल से अभिषेक किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।