Punjab Fire News: मोगा के पावर हाउस में लगी भीषण आग, काले धुएं के गुबार से ढका आसमान; मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
पंजाब के मोगा में मौजूद एक बिजली घर में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकलकर्मी ने बताया कि आग फैलती रही तो इससे विस्फोट का भी खतरा है। उन्होंने बताया कि अब तक कई गाड़ियां यहां आ चुकी हैं और अभी भी दमकल की गाड़ियों का आना जारी है।
एएनआई, मोगा। पंजाब के मोगा के अंतर्गत सिंघवाला पावर हाउस में भीषण आग लग गई है। मौजूदा समय में दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। एएनआई द्वारा जारी वीडियो में दमकलकर्मी आग बूझाते नजर आ रहे हैं। घटनास्थल पर आसमान काले धुएं के गुबार में ढक गया है। यह आग कैसे लगी, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है।
अग्निशमन अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि सिंघावाला के एक बिजली घर में आग लगी है। आग फैलती रही तो इससे विस्फोट का भी खतरा है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कई गाड़ियां जगह-जगह से आ रही हैं। अब तक कई गाड़ियां मौके पर आ चुकी हैं और आग पर नियंत्रण कसने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ टीमें जुटी हैं।
खबर अपडेट की जा रही है...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।