Moga Crime News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इमीग्रेशन सेंटर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार और नगदी बरामद
मोगा पुलिस को अमृतसर रोड पर इमीग्रेशन सेंटर में हुई फायरिंग मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस केस से संबंधित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को हथियारों के साथ कुछ नगदी नोट भी मिले हैं। पुलिस घटना के दिन से ही इस केस में जुटी हुई थी और हर एंगल से जांच कर रही थी।
जागरण संवाददाता, मोगा। पुलिस (Punjab Police) की ओर से अमृतसर रोड पर इमीग्रेशन सेंटर में हुई फायरिंग के मामले में दो आरोपितों को हथियार समेत और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की पुष्टि एसएसपी मोगा विवेकशील सोनी ने की है। बता दे की सोमवार को दोपहर अमृतसर रोड स्थित बोपारायराय इमीग्रेशन पर रंगदारी मांगने को लेकर मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों की ओर से फायरिंग की गई थी। जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।