Move to Jagran APP

Punjab News: खेत में बनी कोठी में 35 हजार लेकर करते थे लिंग जांच, सिविल सर्जन की टीम ने किया राजफाश

Moga News पंजाब के मोगा में खेत में बनी कोठी में 35 हजार लेकर लिंग जांच करते थे। कस्बा फतेहगढ़ पंजतूर में बरनाला और सिरसा के सिविल सर्जन की संयुक्त टीम ने जाल बिछा कर राजफाश किया। स्कैन करने वाला डाक्टर मौके से फरार हो गया। इस मामले में एक महिला दलाल सहित तीन के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

By RAJ KUMAR RAJUEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 08:51 PM (IST)
Hero Image
खेत में बनी कोठी में 35 हजार लेकर करते थे लिंग जांच
मोगा, राज कुमार राजू: जिले के गांव फतेहगढ़ पंजतूर में एक डाक्टर खेतों में बनी कोठी में स्कैनिंग सेंटर लगाकर वहां पर लिंग परीक्षण करता था। इसमें एक महिला भी शामिल है। वे 35 हजार रुपये लेकर लिंग परीक्षण करते थे। बरनाला और हरियाणा के सिरसा जिले के स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई में इस अवैध धंधे का पर्दाफाश हुआ है।

संयुक्त टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डिकाय (गर्भवती गवाह) की ओर से दलाल महिला को दी गई राशि भी बरामद कर ली गई है। हालांकि स्कैन करने वाला डाक्टर मौके से फरार हो गया। इस मामले में एक महिला दलाल सहित तीन के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

वसूली जाती थी मोटी राशि

सिविल सर्जन बरनाला को 13 सितंबर को सूचना मिली कि मोगा में अवैध रूप से लिंग परीक्षण का धंधा चल रहा है और मोटी राशि वसूली जाती है। बरनाला की टीम के पास कोई डिकाय नहीं थी। इसके लिए उन्होंने सिरसा के अधिकारियों से मदद मांगी, क्योंकि वहां के अधिकारी कई बार मोगा में छापा मार चुके थे।

सिरसा के सिविल सर्जन ने 14 सितंबर को एएनएम सब सेंटर सुल्तानपुरिया पीएचसी दोतड की निवासी राजरानी को डिकाय के लिए तैयार करके सूचना सिविल सर्जन बरनाला को दी। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने संयुक्त टीम बना ली।

यह भी पढ़ें: Road Accident: पति से मिलने जा रही आर्मी ऑफिसर की सड़क हादसे में मौत, बेटा और चालक की हालत गंभीर

चेकिंग टीम का किया गया गठन

सिविल सर्जन बरनाला के पीएनडीटी को-ऑर्डिनेटर गुरजीत सिंह ने योजना के अनुसार सरकारी खाते से 80 हजार रुपये स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा से निकलवाकर सभी नोट के नंबर लिख लिए। 14 सितंबर को सिविल सर्जन बरनाला के हेल्पर सतनाम सिंह ने लिंग परीक्षण करवाने वाली दलाल महिला वनिता के मोबाइल नंबर पर संपर्क करके कहा कि उसे पत्नी का लिंग परीक्षण करवाना है। वनिता ने उससे इस काम के लिए 35,000 रुपये मांगे।

साथ ही 20 सितंबर को लिंग जांच करने के लिए आने को कहा। 19 सितंबर को सिविल सर्जन बरनाला डा. जसवीर सिंह औलख ने चेकिंग टीम का गठन किया गया। इसमें डा. प्रवेश कुमार जिला परिवार भलाई अफसर बरनाला, डा. गगनदीप कौर महिला रोग माहिर, डा शिखा रेडियोलाजिस्ट सिविल अस्पताल बरनाला, गुरजीत सिंह पीएनडीटी कोआर्डिनेटर हरजीत सिंह बीसी कोआर्डिनेटर, गुरविंदर सिंह कंप्यूटर आपरेटर, सतनाम सिंह हेल्पर सिविल सर्जन बरनाला तथा सिविल सर्जन सिरसा की टीम का गठन किया गया।

पहले मक्खू रोड पर बुलाया, फिर घंटा घर चौक से टीम ने किया पीछा

इस आपरेशन के लिए सिविल सर्जन मोगा डा. राजेश अत्री से टीम भेजने के लिए कहा गया। डा.अत्री ने जिला परिवार भलाई अफसर डा. रितू जैन, कोट ईसे खां के एसएमओ डा. संदीप सिंह तथा पीएनडीटी को-आर्डिनेटर ओम प्रकाश की टीम बनाई। योजना के अनुसार संयुक्त टीम 20 सितंबर को वनीता के बताए स्थान जीरा रोड पर जीरा से मक्खू को जाने वाली सड़क पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पहुंच गई।

वनीता भी करीब 10 मिनट के बाद वहां पहुंची और गर्भवती राजरानी को अपनी कार में बिठाकर चली गई। कार में साथ आए सतनाम सिंह को कहा कि वह घंटाघर चौक पर इंतजार करे। उधर टीमों ने चोरी से वनीता की कार का पीछा किया तो वह गाड़ी तेजी से भगा ले गई। परीक्षण के बाद जब वनिता लौटी तो टीम ने दलाल वनिता, उसके कार चालक अमनदीप सिंह कंबोज को गिरफ्तार कर उससे 15 हजार रुपये बरामद कर लिए।

डॉक्टर मौके से फरार, बेटा मिला, बेसमेंट में बना रखा था अड्डा

पूछताछ में वनिता और कार चालक अमनदीप ने बताया कि लिंग जांच टेस्ट केंद्र गांव फतेहगढ़ पंजतूर के गांव के एक खेत में बना है। वहां डाक्टर स्वर्ण सिंह लिंग परीक्षण करता है। डिकाय राजरानी को लेकर टीम वनिता के साथ फतेहगढ़ पंजतूर में पहुंची। छापामारी के दौरान डा. स्वर्ण सिंह मौके से फरार हो गया। उसका बेटा मनजिंदर सिंह मौके पर मौजूद था। उसकी मौजूदगी में घर के बेडरूम में बने स्टोर में अल्ट्रासाउंड मशीन मिली।

यह भी पढ़ें: Sukha Murder के बाद अलर्ट मोड पर पंजाब पुलिस, ADGP बोले- गोल्डी बराड़ के 1000 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

मशीन के पास फ्रेश जैली बरामद हुई। आरोपित महिला ने बताया कि डा. स्वर्ण सिंह ने उससे 20 हजार रुपये लिंग परीक्षण के लिए लिए थे। इसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में डा. स्वर्ण सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी फतेहगढ़ पंजतूर, चालक अमनदीप कंबोज पुत्र चंद सिंह निवासी मोहन की हिठार गुरुहरसहाय जिला फिरोजपुर तथा वनिता पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी बस्ती मोहर सिंह वाला जलालाबाद फाजिल्का के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।