Punjab: नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम को मिला फिल्म अभिनेता Sonu Sood का साथ, जारी किया वीडियो
पंजाब सरकार ने डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में पंजाब की नशे के लिए बदनाम बस्तियों के अंदर तक घुसकर युवाओं को ही नहीं बल्कि पूरे समाज पूरे गांव को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने की जो मुहिम शुरू की है उसमें फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने एक कदम आगे आकर युवाओं को नशे से दूर रह ने के लिए प्रभावशाली अपील की है।
By SATYANARAYAN OJHAEdited By: Mohammad SameerUpdated: Mon, 04 Sep 2023 06:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मोगा: फिल्म अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर नशे के खिलाफ शुरू की गई पुलिस की मुहिम में कूद पड़े हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर एकजुट होकर मुहिम चलाने की अपील की है। नशे के खिलाफ सोनू सूद की यह पहली अपील नहीं है इससे पहले भी सोनू सूद कोरोना काल से जब देश उबर रहा था उस समय उन्होंने मोगा में फिट मोगा, हिट मोगा के नाम से एक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली थी।
उस समय भी सोनू सूद का संदेश यही था नौजवान नशे से दूर रहकर ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक होगा। जो देश और समाज का कल्याण करेगा। नशे से से दूर रहना नौजवानों को देश के लिए कुछ कर दिखाने का लिए प्रेरित करेगा।
सोनू सूद ने नशे के खिलाफ मुहिम के माध्यम से नशे का प्रयोग करने के बजाय हेल्थ के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने की प्रेरणा दी थी।
नशे से दूर रह ने के लिए प्रभावशाली अपील की
We have to make Punjab a Drug free state sir. I am with you in this mission 🇮🇳 https://t.co/VN9TwxaXqE
— sonu sood (@SonuSood) September 3, 2023