Move to Jagran APP

Punjab News: मोगा में फर्जी नशा छुड़ाओ केंद्र पर छापेमारी, 60 युवकों की बचाई जिंदगी; पीड़ित बोले- नर्क से नहीं था कम

Raid on Fake Drug Center पंजाब के मोगा में फर्जी नशा छुड़ाओ केंद्र पर पुलिस ने छापेमारी की है। करीब 60 लोगों की जिंदगी बचाई गई। पीड़ितों ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र किसी नर्क से कम नहीं था। साथ ही उन्‍होंने केंद्र के संचालकों पर भी मारपीट के आरोप लगाए हैं। छह घंटे की कार्रवाई के बाद केंद्र को भी सील कर दिया गया।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 06 Jul 2024 12:09 PM (IST)
Hero Image
मोगा में फर्जी नशा छुड़ाओ केंद्र में छापामारी
जागरण संवाददाता, मोगा। जिला प्रशासन ने गुरुवार देर शाम को जिला मुख्यालय से 26 कमी दूर गांव बुट्टर में चल रहे फर्जी नशा छुड़ाओ केंद्र पर छापामारी की और यहां से करीब 60 युवकों को छुड़ाया।

केंद्र के संचालक पिछले गेट से फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शाम बजे से शुरू की गई छापामारी रात 11 बजे तक चली। छह घंटे की कार्रवाई के बाद केंद्र को भी सील कर दिया गया।

बिना लाइसेंस चलाया जा रहा था केंद्र

बिना लाइसेंस चल रहे इस केंद्र में युवकों पर नशा छुड़ाने के नाम पर अत्याचार भी किया जाता था और उनसे मोटे पैसे लिए जा रहे थे। सेंटर संचालकों पर यहां तक गंभीर आरोप लगे हैं कि यहां पर मारपीट से चार युवकों की मौत भी हो चुकी है।

केंद्र में भर्ती वरिंदरपाल सिंह ने मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह से शिकायत की थी। डीसी के आदेश पर एडीसी हरकीरत कौर किट्टू ने डीएमसी डा. हरप्रीत गरचा के साथ छापामारी की। स्वास्थ्य विभाग ने छुड़ाए गए 60 युवकों इलाज करवा उनके परिवारों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: लुधियाना में शिवसेना नेता पर जानलेवा हमले करने के मामले में दो गिरफ्तार, निहंगों ने तलवार से किए थे वार

नशा छुड़ाने के नाम पर लाठी-डंडों से पीटा जाता था

छुड़ाए गए युवकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नशा छुड़ाने के नाम पर उन पर जमकर अत्याचार किया जाता था। मामूली बात पर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा जाता था। विरोध करने वाले युवकों के प्राइवेट पार्ट के साथ ईंट बांधकर उन्हें पैदल चलाया जाता था। कई-कई सप्ताह तक परिवारों से भी नहीं मिलवाया जाता था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।