श्री रामायण प्रचार मंडल के सदस्यों ने किया पाठ
। श्री रामायण प्रचार मंडल की ओर से से भारत माता मंदिर में संकीर्तन करवाया गया।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 03:44 PM (IST)
संवाद सहयोगी, मोगा
श्री रामायण प्रचार मंडल की ओर से से भारत माता मंदिर में संकीर्तन करवाया गया। पंडित महिदर नारायण ने विधिवत पूजा कर श्री राम नाम का जाप करवाया। मंडल के सदस्यों श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। तत्पश्चात पवन गर्ग और लवली ने ज्योति प्रज्वलित कर भजन गायन की शुरुआत की। सबसे पहले पवन गर्ग और हंस राज ने श्री गणेश जी की पूजा करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। अशोक अग्रवाल और झलमन दास ने श्री रामायण जी की चौपाइयों के जाप का आनंद लिया। ओपी कुमार की ओर से मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, छम छम नाचे वीर हनुमाना आदि गाकर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंडल प्रधान ओ पी कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा भारत माता मंदिर में श्री हनुमान चालीसा के पाठ की कड़ी को जारी रखते हुए सत्संग किया जाता है। श्री हनुमान जी की कठोर भक्ति के कारण इनको अष्ट सिद्धि और नवनिधि का वरदान मिला हुआ हे। इसी वरदान और अपने इष्ट श्री राम जी की कृपा के कारण हनुमान जी अपने भक्तों के कष्ट हरने में सक्षम हैं। श्री रामायण जी की महिमा से अवगत करवाया जाता है। और संस्था द्वारा लोगों के घरों में श्री रामायण जी के पाठ करके राम जी के दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है।
पंडित महिदर नारायण ने बताया कि श्री हनुमान जी की भक्ति करने वालों के कष्ट जल्द हरण हो जाते हैं । इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है। इस अवसर पर लवली, पवन गर्ग , विनोद कुमार, ओपी राय, सौरव आदि सदस्य हाजिर थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।