गांव झंडेवाला में लगाया नेत्र जांच शिविर
। सूद चैरिटी फाउंडेशन ने गांव झंडेवाला में सीटी यूनिवर्सिटी व शंकरा आइ अस्पताल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर लगाया।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 30 Nov 2021 04:44 PM (IST)
संवाद सहयोगी,मोगा
सूद चैरिटी फाउंडेशन ने गांव झंडेवाला में सीटी यूनिवर्सिटी व शंकरा आइ अस्पताल के सहयोग से नेत्र जांच शिविर व सर्जरी कैंप गुरुद्वारा भाई काहन सिंह में लगाया। शिविर की शुरूआत मालविका सूद व गौतम सच्चर ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर की। कैंप में पहुंचे मरीजों को आंखों की जांच करके उन्हें दवाईयां वितरित की गई। कैंप में गांव झंडेवाला,गांव बुध सिंह वाला, मल्लियां वाला, चुपकीती, दौलतपुरा ऊंचा, मोगा शहर से भी जरूरतमंद लोगों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच करवाई। साथ ही मरीजों के कोरोना, ब्लड प्रेशर, शुगर के टेस्ट किए गए। कैंप में चयनित मरीजों को तीन दिसंबर को दोपहर एक बजे गुरुद्वारा साहिब से मुल्लांपुर अस्पताल में आपरेशन के ले जाया जाएगा। इस मौके पर डा. सर्बजीत कौर बराड़, अजायब सिंह, अलोक शर्मा अली, पूनम नारंग, सत्ती चावला, बलराज सिंह, आर्यन राय, गगनदीप मित्तल आदि उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।