Punjab Accident News: मोगा में ट्राले से टकराई बारातियों की कार, हादसे में दूल्हे सहित चार की दर्दनाक मौत
पंजाब के मोगा में बारात लेकर जा रही कार ट्राले से टकरा गई। हादसे में दूल्हे सहित चार की दर्दनाक मौत हो गई है। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो की जगरांव के अस्पताल में मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं थाना अजितवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 05 Nov 2023 12:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मोगा। पंजाब के मोगा स्थित अजितवाल कस्बे के निकट दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फाजिल्का के गांव फौजा से लुधियाना के बद्दोवाल में जा रही दूल्हे की कार सड़क पर पराली से भरे खड़े ट्राला से जा टकराई। हादसे में दूल्हा सुखबिंदर सिंह सहित चार की मौत हो गई।
ट्रक चालक पर केस दर्ज
इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो की जगरांव के अस्पताल में मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए समाज सेवा समिति के प्रधान गुरसेवक सिंह सन्यासी ने अस्पताल में पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Punjab Crime: मोगा में दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, तलवारों से काट दी बाजू, लड़की के साथ...
बता दें मृतक सुखविंदर सिंह पेंटिंग का काम करता था। उनकी दो बहनें शादीशुदा होने समेत एक भाई शादीशुदा है। सबसे छोटा सुखविंदर सिंह ही था, जिसकी आज बद्दोवाल में रहने वाली युवती से शादी होने वाली थी। वहीं थाना अजितवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मातम में बदल गई खुशियां
यह खबर जब गांव जोड़की अंधे वाली और मृतक दूल्हे के पैतृक गांव ओझावाली में पहुंची तो दोनों गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के अनुसार यह बारात सुबह 6 तक पहुंचनी थी और शाम को पार्टी का भी आयोजन किया जाने वाला था। लेकिन एक झटके में ही खुशियां मातम में बदल गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।