Move to Jagran APP

नशे की हालत में मिली महिला, बोली- हो चुकी हूं आदी, ट्रक चालक करते हैं मनमानी

ढाबे पर नशे की ओवरडोज के कारण एक महिला बेहोश मिली। बाद में उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह नशे की आदी है। उससे कई ट्रक ड्राइवर मनमानी करते हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 02 Jul 2018 09:03 PM (IST)
Hero Image
नशे की हालत में मिली महिला, बोली- हो चुकी हूं आदी, ट्रक चालक करते हैं मनमानी
जेएनएन, मोगा। नशे के लिए राज्यभर में बदनाम गांव दौलेवाला के पास स्थित एक ढाबे पर नशे की ओवरडोज के कारण एक महिला बेहोश मिली है। इलाके के धार्मिक सिख संगठनों के लोगों ने उसे देखा तो उसे एसएसपी राजजीत सिंह के सामने पेश कर किया। एसएसपी ने महिला को तुरंत नशा मुक्त केंद्र में भेज पुलिस को इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए।

नशे की हालत में मिली 29 वर्षीय महिला गांव गलौटी की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसका एक बेटा था, लेकिन जब बेटा डेढ़ वर्ष का था तो उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने दिमागी परेशानी दूर करने के लिए चिट्टे का स्वाद चखा तो उसकी आदी बन गई। परिवार ने भी जब उस पर ध्यान देना पूरी तरह से बंद किया तो उसने दौलेवाल से चिट्टा खरीदकर उसे ट्रक चालकों को बेचना शुरू कर दिया।

महिला के मुताबिक चिट्टा बेचने से जो कमाई होती उससे वह अपने नशे की पूर्ति करती आ रही थी। महिला ने कबूल किया कि नशे की हालत में कई ट्रक चालक उससे हरेक तरह की मनमानी भी करते आ रहे हैं।

कई बार पुलिस ने की दबिश, तस्करी छोड़ने को तैयार नहीं दौलेवाला के लोग

वहीं डीजीपी सुरेश अरोड़ा मीडिया के सामने बयान जारी कर चुके हैं कि राज्यभर में जिस थाना प्रभारी के इलाके में नशे का कारोबार हो रहा होगा उस अधिकारी पर विभागीय का होना तय है। नशे की हालत में एक ढाबे से बेहोशी की हालत में बरामद उक्त महिला पुलिस के सामने साफतौर पर बता रही है कि वह लंबे समय से दौलेवाल के किसी व्यक्ति से नशा खरीदकर आगे ट्रक चालकों को बेचने का काम करती आ रही है, लेकिन पुलिस इस मामले से अंजान क्यों रही, इसका जवाब खुद एसएसपी राजजीत सिंह ने भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि गांव दौलेवाल में अनेकों बार पुलिस दबिश देकर हरेक घर की तलाशी ले चुकी है, लेकिन वहां के लोग नशा तस्करी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ेंः FACEBOOK फ्रेंड से मिलने लगी चंडीगढ़ की युवती, असलियत जान भागी तो फंसी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।