Move to Jagran APP

Muktasar Crime: नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए चला सर्च ऑपरेशन, नशे के सामान के साथ 16 आरोपित गिरफ्तार

नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के नेतृत्व में जिले भर में सर्च आपरेशन किया गया। इस दौरान अलग अलग थानों की पुलिस ने 3121 प्रतिबंधित गोलियां12500 किलो चूरा पोस्तनौ ग्राम हेरोइन 100 ग्राम गांजा2.50 लाख ड्रग मनी बरामद की गई।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 21 Feb 2023 06:16 PM (IST)
Hero Image
नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने चलाया सर्च आपरेशन।
श्री मुक्तसर साहिब, जागरण संवाददाता। नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के नेतृत्व में जिले भर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान जिले के अलग अलग थानों की पुलिस ने 3121 प्रतिबंधित गोलियां,12500 किलो चूरा पोस्त,नौ ग्राम हेरोइन, 100 ग्राम गांजा,2.50 लाख ड्रग मनी बरामद की गई।

वहीं 13 केस दर्ज तीन भगौड़ों सहित 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 366 संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। वहीं आठ वाहनों के चालान काटे गए और दो को दस्तावेज पूरे न होने पर इंपाउंड किया गया।

पुलिस टीमों का गठन

एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर सर्च आपरेशन किया गया है। यह सर्च सब डिवीजन मुक्तसर में गोनेआना रोड,कोटली रोड, आदर्श नगर (बूढ़ा गुज्जर रोड), मोड़ रोड, सब डिवीजन मलोट कैंप एरिया मोहल्ला, पटेल नगर,दानेवाला चौक, फाटक रोड व साथ लगते गांवों में,सब डिवीजन गिद्दड़बाहा में गांव थेहड़ी, मोहल्ला बैंटाबाद,हुसनर व साथ लगते गंवों में पुलिस की अलग अलग टीमें बनाकर सुबह 11 से शाम चार बजे तक सर्च किया गया।

तलाशी के दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी तैनात

इस दौरान एसपी कुलवंत राए,डीएसपी जगदीश कुमार, डीएसपी मलोट बलकार सिंह, डीएसपी गिद्दड़बाहा जसबीर सिंह,थाना प्रभारियों सहित 275 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे। उन्होंने बताया कि समाज विरधी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में भी तलाशी ली गई। वहीं शहर के कुछ एरिया को सील कर वाहनों की चेकिंग की गई।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि आगे भी इसी तरह सर्च आपरेशन जारी रहेगा। शरारती तत्वों,नशा तस्करों सहित अन्य अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। शहर के लोगों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।