Move to Jagran APP

Muktsar Crime News: गोदाम से 70 बोरी चावल चोरी करने वाले चोरों की पुलिस ने की पहचान, छह के खिलाफ केस दर्ज

Muktsar Crime News गांव लंबी ढाब घोड़ा मंडी में 24 जनवरी को चावल से भरी 70 बोरियां चोरी करने वाले चोरों की पुलिस ने पहचान कर ली है। जिसके बाद थाना सदर में छह आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 16 Feb 2023 11:46 AM (IST)
Hero Image
24 जनवरी को चावल से भरी 70 बोरियां चोरी करने वाले चोरों की पुलिस ने की पहचान।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। गांव लंबी ढाब घोड़ा मंडी में 24 जनवरी को चावल से भरी 70 बोरियां चोरी करने वाले चोरों की पुलिस ने पहचान कर ली है। जिसके बाद थाना सदर में छह आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में विशांत कुमार पुत्र वीरभान निवासी नई आबादी अबोहर ने बताया कि वह नेशनल कमेडिटीज मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड. गुड़गावमें बतौर आपरेशान मैनेजर काम करता है। उनकी कंपनी का एक गोदाम एनसीएल गांव लंबी ढाब घोड़ा मंडी मुक्तसर में बना हुआ है।

बोलेरो गाड़ी पर सवार थे चोर

इस गोदाम में अलग अलग फर्मों की ओर से गेहूं,चावल स्टाक की जाती है। 24 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने गोदाम से 50 किलो भर्ती के 70 बोरियां चावल चोरी कर ली। जिसकी कीमत 3.70 लाख बनती है। गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर एक बोलेरो गाड़ी नंबर पीबी31पी-3588 पर चावल लोड़ करके कैद हो गए। जिसकी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई थी।

विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

एचसी इकबाल सिंह ने बताया कि उन्होंने फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर ली है। जिसके बाद हरसिमरजीत सिंह बहैप्पी दिओल पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी दुगरी मलेरकोटला, सुखदीप सिंह पुत्र मलकीत सिंह, जगतार सिंह पुत्र दर्शन सिंह, रणजोध सिंह पुत्र मंगल सिंह, अंग्रेज सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव शाहबला (जीरा) व गुरजीत सिंह निवासी बडाला न्यू जीरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।