जब यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 65 सवारियां सवार थीं। 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि पांच से छह लोगों के पानी के तेज बहाव में बह जाने की सूचना है। हादसा दोपहर करीब सवा एक बजे हुआ। हादसा देख नहर के पास बसी बस्ती व आसपास गांवों के लोग इकट्ठे हो गए और यात्रियों को बस के शीशे तोड़ बाहर निकालना शुरू किया।
ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल पर राजनीति; नवजोत सिद्धू ने सोनिया गांधी को दिया क्रेडिट, बोले- कांग्रेस ने बोया था बीज...
एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची
उधर, सूचना मिलने पर पुलिस व सिविल प्रशासन के अधिकारी व एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू किया। सुरक्षित बाहर निकाले गए कुछ यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बस बहुत तेज चला रहा था। वर्षा के कारण सड़क गीली थी। बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई और ड्राइवर ने चलती बस से छलांग लगा दी। घटनास्थल पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, डीसी डॉ. रूही दुग, एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल भी पहुंचे और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
कब हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, न्यू दीप ट्रैवल कंपनी की बस नंदोपहर 12.59 बजे मुक्तसर बस स्टैंड से फरीदकोट के लिए रवाना हुई। 68 सीटर बस में 65 के करीब यात्री सवार थे। बस सवा एक बजे जब मुक्तसर -कोटकपूरा रोड पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर सरहंद फीडर नहर में गिर गई। बस को जेसीबी से बाहर निकाल लिया गया है। बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। रेस्क्यू जारी है। जिला प्रशासन ने हादसे संबंधी हर प्रकार की जानकारी लेने के लिए 01633-262175 व 98787-33353 नंबर जारी किए हैं।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान परविंदर कौर मंदर सिंह निवासी बठिंडा, प्रीतो कौर पत्नी हरजीत सिंह निवासी गांव कटियांवाली मुक्तसर, मक्खन सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी चक्क जानीसर जिला फाजिल्का, बलविंदर सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी पक्का फरीदकोट, अमनदीप कौर पुत्री जगरूप सिंह निवासी नवां किला फरीदकोट के रूप में हुई है। जबकि दो महिलाओं सहित तीन मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
घायलों की पहचान
घायलों में सुखजीत कौर पत्नी बूटा सिंह निवासी बठिंडा, तारा सिंह पुत्र प्यार सिंह निवासी गांव कटिेयांवाली मुक्तसर, हरप्रीत कौर पुत्री केवल सिंह निवासी दोदा मुक्तसर, तीर्थ सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी मुक्तसर,वकील सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी लंडे रोडे मुक्तसर, कुलवंत सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी आनंदपुर साहिब, जसवंत सिंह पुत्र ठाना सिंह निवासी गांव हराज जिला मुक्तसर,बीरो पत्नी पाला सिंह निवासी गिद्दड़बाहा, पाला सिंह पुत्र पूरण सिंह निवासी गिद्दड़ांवाली अबोहर के रूप में हुई है। यह सभी मुक्तसर के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से बीरो व पाला को ज्यादा चोटें न होने पर छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Chandigarh News: साल के अंत तक शुरू होगा PGI का एडवांस न्यूरोसाइंस सेंटर, 300 डॉक्टरों की होगी भर्ती
सीएम ने हादसे पर व्यक्त किया दुख
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाल कर हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। पल-पल की स्थिति पर नजर रखी हुई है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाल कर हादसे पर दुख व्यक्त किया है।