Punjab Accident News: राजस्थान की रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, टायर ऊपर से गुजरने से दर्दनाक मौत
Punjab Accident News मुक्तसर साहिब थाना कबरवाला के अंतर्गत राजस्थान की रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। विभिन्न धाराओं के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है। घटना को लेकर चश्मदीदों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड बहुत ज्यादा थी।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab Accident News: राजस्थान की रोडवेज बस ने आगे चल रहे बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार के ऊपर से बस का पीछे का टायर गुजर जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
उधर, घटना के बाद थाना कबरवाला पुलिस ने आरोपित बस चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बस काफी तेज रफ्तार में थी।
पुलिस को दी शिकायत में कर्ण पुत्र छिंदर सिंह निवासी रूपनगर खूहिया (फाजिल्का) ने बताया कि उसका पिता भैंसों का व्यापार करते हैं। मलोट शहर में अपनी बाइक नंबर पीबी30पी 1577 पर सवार होकर गए थे।
जब वे वापस अपने गांव को आ रहे थे तो रास्ते में गांव कर्मगढ़ के पास पीछे से आ रही राजस्थान के डिपो की रोडवेज बस ने उसके पिता को पीछे से जबदस्त टक्कर मार दी।यह भी पढ़ें- Punjab News: पीजीआई चंडीगढ़ में रोजाना इलाज के लिए आते हैं 10 हजार मरीज, भीड़ को देखते 22 NSS वालंटियर तैनात
पिता के ऊपर से गुजर गया टायर
हादसे में बस का पीछे वाला टायर उसके पिता के ऊपर से गुजर गया जिस कारण उनकी मौत हो गई। उन्हें पता चला है कि बस नंबर आरजे-14पीई 4811 को ड्राइवर अंग्रेज सिंह पुत्र लक्खा सिंह निवासी वार्ड नंबर छह दौलतपुरा गंगानगर राजस्थान चला रहा था।एएसआइ राजदविंदर सिंह ने बताया कि मामले में बस चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 279,304ए आइपीसी के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपित को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Punjab News: चन्नी के वायरल वीडियो पर बीबी जागीर कौर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, महिला आयोग ने DGP से मांगी रिपोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।