Punjab By-Poll: अरविंद केजरीवाल और CM मान ने नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को दिए नियुक्ति पत्र, गिद्दड़बाहा में की रैली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज गिद्दड़बाहा में आप प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के पक्ष में एक रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली दोपहर 12 बजे सट्टा बाजार में आयोजित की जाएगी। आप प्रत्याशी डिंपी ढिल्लों ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बढ़-चढ़कर रैली में शामिल होने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)। पंजाब में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार यानी आज नव नियुक्त 1205 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में समारोह का आयोजन हुआ।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज चंडीगढ़ में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के साथ पुलिस विभाग के 1205 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। पंजाब सरकार के परिवार का हिस्सा बनने पर सभी नव-नियुक्त कांस्टेबलों और उनके परिवारों को बहुत-बहुत मुबारकबाद।
ढाई सालों में ही बिना रिश्वत और बिना सिफारिश के 48 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। आने वाले दिनों में भी इसी तरह नौजवानों के हाथों में नियुक्ति पत्र देने और उनके घरों में खुशियों के समागमों का सिलसिला जारी रहेगा।
वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को गिद्दड़बाहा में आप प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के पक्ष में रैली को संबोधित किया। रैली दोपहर 12 बजे सट्टा बाजार में हुई।
इससे पहले डिंपी ढिल्लों ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बढ़चढ़ रैली में शामिल होने की अपील की। उल्लेखनीय है कि हॉट सीट गिद्दड़बाहा में डिंपी की चुनावी मुहिम को बल देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान हलके में चौथी बार पहुंचे। अरविंद केजरीवाल भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री गिद्दड़बाहा सीट पर हर हाल में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर लगा रहे हैं।
सुखबीर बादल के साथ डिंपी ढिल्लों की फोटो
उपचुनाव में प्रदेश की हॉट सीट बने गिद्दड़बाहा में आए दिन उम्मीदवारों में कोई न कोई विवाद खड़ा हो रहा है। अब किसी ने आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों की फोटो शिअद प्रधान सुखबीर बादल के साथ पोस्टरों पर लगाकर दीवारों पर लगा दी है।
पोस्टर पर लिखा है कि जो नहीं हो सका भाइयों जैसे परिवार का, वो क्या मूल्य पाएगा गिद्दड़बाहा के सत्कार का। पोस्टर के ऊपर शिरोमणि अकाली दल का नाम और पार्टी का निशान लगाया गया है, ताकि ऐसा प्रतीक हो कि यह पोस्टर शिअद ने लगवाए हैं।हालांकि अभी यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि पोस्टर किसने लगाए हैं, लेकिन डिंपी ने कहा कि यह राजा वड़िंग ने करवाया है। हमारे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से संबंधित कुछ लोगों को ऐसा करते रात के समय पकड़ा है।
यह भी पढ़ें- पंजाब उपचुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकता है अकाली दल, बीजेपी या AAP किसके खाते में जाएगा SAD का वोट बैंक?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।