'अकाली दल के बागियों को दिखाया जाए बाहर का रास्ता', SAD के नेताओं की मांग; बैठक में सुखबीर के समर्थन में उठे सुर
पंजाब के मुक्तसर साहिब में जिला नेतृत्व की तरफ से अकाली दल (Akali Dal Crisis)ने सुखबीर सिंह के पक्ष में मीटिंग रखी। इस बैठक में नेताओं ने मांग उठाई की पार्टी के बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। इस बीच नेताओं ने जमकर पार्टी अध्क्ष सुखबीर बादल के पक्ष में अपना समर्थन देने की बात कही।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। शिरोमणि अकाली दल की जिला लीडरशिप की ओर से पार्टी प्रधान सुखबीर बादल के पक्ष में शुक्रवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के प्रबंधक कार्यालय में एक बैठक की गई। इस दौरान नेताओं ने पार्टी प्रधान सुखबीर बादल से बागी हुए नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने की अपील की।
प्रेस से बातचीत में शिअद के जिला प्रधान प्रीत इंद्रसिंह सम्मेवाली ने कहा कि वह पार्टी प्रधान सुखबीर बादल के साथ हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार जो वोट पड़े थे वे दो पक्षों में ही पड़े थे।
एक पक्ष नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहता था और दूसरा उन्हें प्रधानमंत्री की पद से उतारना चाहता था। अकाली दल दोनों में नहीं था। इसी वजह से पार्टी की हार हुई है।
अब हार दोष अकेले प्रधान पर लगा देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि नेता और कार्यकर्ताओं को पार्टी मंच पर अपने विचार व्यक्त करने की पूरी आजादी है।यह भी पढ़ें- Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के बागी नेताओं ने श्री अकाल तख्त पर मांगी माफी, कहा- सुखबीर बादल ने नहीं मानी बात
किसी भी व्यक्ति को पार्टी की परंपराओं के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने और पार्टी को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।