Punjab News: गिद्दड़बाहा उपचुनाव को लेकर शिअद की तैयारियां शुरू, खुद मैदान में उतर सकते हैं सुखबीर बादल; दिए संकेत
Giddarbaha By-Election पंजाब के गिद्दड़बाहा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पार्टी प्रधान इस बार खुद मैदान में उतर सकते हैं। लंबी में जैसे लोकसभा चुनाव में लीड प्राप्त की। इसी तरह हमने गिद्दड़बाहा में भी फतेह हासिल करनी है। सुखबीर गांव बादल में लंबी हलके के लोगों तो धन्यवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
राजिंदर पाहड़ा, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब)। लुधियाना से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के सांसद बनने के बाद विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में उपचुनाव को लेकर शिअद ने तैयारियां शुरू कर की दी हैं।
गिद्दड़बाहा से खुद चुनाव लड़ने के सुखबीर ने संकेत भी दिए हैं। हालांकि इसकी सुखबीर ने घोषणा नहीं की परंतु बातों बातों में यह कह गए हैं कि गिद्दड़बाहा हमारा गढ़ रहा है।
गिद्दड़बाहा में करनी है फतेह: सुखबीर बादल
लंबी में जैसे लोकसभा चुनाव में लीड प्राप्त की। इसी तरह हमने गिद्दड़बाहा में भी फतेह हासिल करनी है। सुखबीर गांव बादल में लंबी हलके के लोगों तो धन्यवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। बता दें कि स्व. बादल गिद्दड़बाहा से पांच व पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल चार बार गिद्दड़बाहा से विधायक रह चुके हैं।
परंतु पिछले तीन चुनाव में शिअद लगातार कांग्रेस के राजा वड़िंग से हारता आ रहा है। अब कांग्रेस के पास राजा वड़िंग के बाद कोई सशक्त नेता नहीं है। ऐसे में अगर सुखबीर स्वयं चुनाव मैदान में उतरते हैं तो यहां शिअद मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में मतदान से पहले कांग्रेस की कार्रवाई, पूर्व विधायक मराड़ के बेटे को पार्टी से निकाला; बागी नेताओं को भी दी चेतावनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।