Stubble Burning Effects: समस्या! पराली का धुआं घोंट रहा दम, सांस व आंखों में जलन के इतने मामले आए सामने
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में पराली की आग से उठने वाले धुएं के कारण लोगों को आंखों में जलन व सांस की तकलीफ जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या में ढाई गुना इजाफा हुआ है। बता दें काफी दिनों तक जिले का एक्यूआइ बहुत खराब स्थिति में रहा है। इस कारण लोगों में ये समस्याएं आ रही हैं।
By Rajinder KumarEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 25 Nov 2023 06:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। Stubble Burning Effects In Muktsar Sahib: श्री मुक्तसर साहिब में पराली (Stubble Burning) की आग से उठने वाले धुएं के कारण लोगों को आंखों में जलन व सांस की तकलीफ से जूझना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल में ऐसे मरीजों की ओपीडी में ढाई गुना बढ़ गई है।
वहीं, लगातार पराली जलाए जाने से वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है और लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। काफी दिन तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी खराब बहुत खराब स्थिति में रहा।
सिविल अस्पताल के एसएमओ ने दिए ये आदेश
सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ.राहुल जिंदल ने विशेषज्ञ डाक्टरों को ऐसे मरीजों का अच्छे ढंग से चेकअप कर उन्हें दवाएं मुहैया करवाने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। सिविल अस्पताल में अब तक नवंबर माह में आंखों में जलन और सांस की तकलीफ के कितने मरीज उपचार के लिए पहुंचे, आइए इस पर डालते हैं एक नजर।इन बीमारियों के इतने मरीज आए सामने
पराली जलाने के कारण लोगों के स्वास्थ्य में काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है, लोगों को सांस संबंधी बीमारियों के साथ ही आंखों में जलन जैसी समस्याएं भी हो रही हैं। इसके चलते प्रदेश में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के हिसाब से जानते हैं कि कितने मरीज किस बीमारी से पीड़ित हैं।