Farishte Yojana In Punjab: सड़क हादसों में हुए घायलों को फ्री इलाज, फरिश्ते योजना में मुक्तसर के 24 प्राइवेट अस्पतालों को मिली जगह
Farishte Yojana In Punjab फरिश्ते योजना के तहत सड़क हादसों में घायल होने वालों का उक्त अस्पतालों में निशुल्क उपचार किया जाएगा। उधर जिला प्रशासन और सेहत विभाग की ओर से फरिश्ते योजना में शामिल अस्पतालों को लेकर अभी तक कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया है। जिसके चलते लोगों में जानकारी का भी अभाव देखने को मिल रहा है।
राजिंदर पाहड़ा, श्री मुक्तसर साहिब। (What is Farishte Yojana) राज्य सरकार की फरिश्ते योजना में जिले के 24 अस्पतालों को शामिल किया गया है। इनमें नौ सरकारी व 14 निजी अस्पताल रखे गए हैं। योजना में उन्हीं अस्पतालों को शामिल किया गया है जो आयुष्मान सेहत बीमा योजना के तहत नामजद किए गए थे।
फरिश्ते योजना का नहीं किया गया है प्रचार प्रसार
फरिश्ते योजना के तहत सड़क हादसों में घायल होने वालों का उक्त अस्पतालों में निशुल्क उपचार किया जाएगा। उधर, जिला प्रशासन और सेहत विभाग की ओर से फरिश्ते योजना में शामिल अस्पतालों को लेकर अभी तक कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया है। जिसके चलते लोगों में जानकारी का भी अभाव देखने को मिल रहा है। सड़क हादसे का शिकार होने वाले व्यक्ति को लोग सरकारी अस्पतालों में ही लेकर जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में सड़क हादसे का शिकार हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मदद करने वाले को 2000 रुपये की राशि भी देगी। घायल की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस या अस्पताल तब तक कोई पूछताछ नहीं करेगा जब तक वह खुद इसके लिए राजी न होगा। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी घोषणा की थी।
क्या है फरिश्ते योजना
फरिश्ते योजना के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। सड़क दुर्घटना पीड़ितों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए गोल्डन आवर का अधिक से अधिक प्रयोग करना मकसद है। सरकार राष्ट्रीय, जाति या सामाजिक-आर्थिक भेदभाव के बिना सभी सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।फिलहाल अभी कोई केस नहीं आया सामने
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से फिलहाल अभी तक सड़क हादसों में घायल गंभीर व्यक्ति को फरिश्ते योजना में शामिल निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज को अभी तक कोई मरीज नहीं पहुंचा है। लोगों में धारणा बनी हुई है कि हादसे के शिकार व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में ही भर्ती करवाया जाए। वहीं फरिश्ते योजना में शामिल किए गए अस्पतालों की प्रशासनिक स्तर पर जागरूकता न फैलाने के कारण भी लोगों में जानकारी का अभाव है।
फरिश्ते योजना के तहत निशूल्क होगा घायल का इलाज
सिविल सर्जन डा. नवजोत कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि योजना के तहत उन्हीं अस्पतालों को रखा गया है जो आयुष्मान सेहत बीमा योजना में शामिल थे। हादसे में घायल को लोग अपने पास के सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती कराएं। फरिश्ते योजना में शामिल अस्पतालों में मरीज का बिल्कुल निशूल्क इलाज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Chandigarh Mayor Election: 'भाजपा का मेयर हटाओ...' जारी है चुनाव परिणाम पर घमासान, AAP कार्यकर्ता मुंह पर काला कपड़ा बांध निकाल रहे कैंडल मार्च
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।