Move to Jagran APP

Muktsar News: आंखों में मिर्ची डालकर फाइनेंस कंपनी के करिंदों से 95 हजार की लूट, बाइक सवार तीनों लुटेरे फरार

मु्क्तसर के ब्लॉक लंबी के गांव लालबाई में एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों से 95 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार तीन लुटेरों ने पीड़ितों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की। वहीं पुलिस (Muktsar Sahib Police) ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 04:57 PM (IST)
Hero Image
आंखों में मिर्ची डालकर फाइनेंस कंपनी के करिंदों से 95 हजार की लूट (कॉन्सेप्ट इमेज)।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर के ब्लॉक लंबी के गांव लालबाई में फाइनेंस कंपनी के दो कारिंदों से बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति की आंखों में मिर्ची डालकर 95 हजार की नकदी और अन्य सामान की लूट कर ली। आरोपित वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गए। उधर, थाना लंबी पुलिस ने सूचना मिलने पर लूट का शिकार हुए कंपनी के कारिंदों के बयान लेने के बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन के 95 हजार की लूट

पुलिस को दी शिकायत में सुखजीत सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी सलमीर खेड़ा फाजिल्का ने बताया कि वो तीन महीने से एलएनटी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी गिद्दड़बाहा में रुपये कलेक्शन करने का काम करता है। गुरुवार को वह अपने साथी गुरप्रीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी बाघेवाला फाजिल्का के साथ बाइक नंबर पीबी30 एन-1181 पर सवार होकर लंबी से कलेक्शन करके वाया लालबाई से थराजवाला होते हुए गिद्दड़बाहा को जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: Mansa News: सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में लॉरेंस के करीबी सचिन थापन की रिमांड खत्म, आज अदालत में हुआ पेश

जब वह गांव थराजवाला के पास पहुंचे तो गुरप्रीत सिंह को 77430-70773 नंबर पर कॉल आई और कहा कि आप सुखप्रीत कौर पत्नी तरसेम सिंह निवासी लालबाई की किश्त ले जाएं। हम लोग पुल सुआ लालबाई के पास खड़े हैं। जब वह दोनों बाइक लेकर पीछे की तरफ पुल सुआ के पास चले गए तो यहां सामने से बिना नंबर की बाइक पर तीन युवक आए और उनकी बाइक रोक ली।

आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर दिया लूट की घटना को अंजाम

बाइक के बीच बैठे युवक के हाथ में लोहे की रॉड थी और पीछे बैठे युवक ने हाथ में लिफाफा पकड़ रखा था। जिसमें से उसने मिर्ची पाउडर निकाल गुरप्रीत की आंखों में डाल दी और बैग को झपट मारकर फरार हो गए। बैग में कलेक्शन किए 95 हजार की नकदी, पर्स, जरूरी दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम, आधार कार्ड, आरसी, पेन कार्ड व 1500 रुपये भी थे। गुरप्रीत सिंह की मशीन भी थी जिसकी कीमत 10 हजार रुपये थी।

एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Punjab News: 'पंजाब में न बनेगी नहर और न जाएगा पानी बाहर', SYL पर बोले सुखबीर सिंह बादल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।