Move to Jagran APP

Punjab News: मुक्तसर में लापता बैंक मैनेजर का शव नहर से बरामद, घर से निकला था पार्टी करने

मुक्तसर (Punjab News) में दो दिन से लापता बैंक मैनेजर का शव कार सहित सरहिंद फीडर नहर से बरामद हुआ है। 24 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव और कार भुल्लर गांव के पास 200 मीटर दूर मिली है। जिसे क्रेन के माध्यम से नहर से निकाला गया। बता दें कि शव कार की पिछली सीट पर था। वहीं चेहरे पर चोट के निशान थे।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sat, 19 Oct 2024 12:18 PM (IST)
Hero Image
नहर से क्रेन के माध्यम से कार और सिमरनदीप के शव को निकाला गया बाहर।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। मुक्तसर में दो दिन से लापता बैंक मैनेजर के शव को कार सहित सरहिंद फीडर नहर से बरामद कर लिया गया है। 24 घंटे रेस्क्यू करने के बाद शव और कार भुल्लर गांव के पास 200 मीटर दूर से मिला है।

एनडीआरएफ की टीम और प्राइवेट गोताखोर गुरुवार रात से शव को तलाश रहे थे। कार शुक्रवार की शाम करीब छह बजे मिली है। जिसे क्रेन के माध्यम से नहर से बाहर निकाला गया। शव कार की पिछली सीट पर था। फेस पर चोट के निशान हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

पार्टी करने के लिए निकला था घर से

एसएसपी तुषार गुप्ता ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार की फारेंसिक जांच की जाएगी। मृतक की पहचान सिमरनदीप सिंह बराड़ पुत्र दर्शन सिंह बराड़ निवासी कोटकपूरा रोड गुरु अंगद देव नगर के रूप में हुई है। जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लक्खेवाली में बैंक मैनेजर है।

यह भी पढ़ें- Hajipur News: हाजीपुर में पुलिस को बनाया बंधक, युवक की मौत के बाद मचा बवाल; इलाके में हड़कंप

बुधवार को सिमरनदीप सिंह दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए घर से अपनी कार पर गया था, जो घर नहीं लौटा। मृतक के दोस्तों से परिवार ने पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नहर पर ऐसे ही घूमने गए थे। जिसके बाद परिवार की शिकायत के बाद पुलिस गुरुवाक देर शाम सरहिंद फीडर नहर पर पहुंची और उन्हें किनारे पर कार के टायरों के निशान मिले।

दोस्तों से की जाएगी पूछताछ

एसएसपी तुषार गुप्ता खुद देर शाम जांच के लिए पहुंचे थे। गुरुवार शाम को और फिर शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करना शुरू किया। एसएसपी तुषार गुप्ता ने कहा कि शव कार में ही था। शव पानी भर जाने से फूल गया है।

फिलहाल, पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। वहीं, कार को फारेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हत्या है या कोई अन्य मामला इसकी जांच की जा रही है। दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। हालांकि, सिमरनदीप के ये दोस्त काफी पुराने बताए जा रहे हैं।

रात 10 बजे पत्नी को फोन पर बोला थोड़ा टाइम लगेगा

पिता दर्शन सिंह के मुताबिक सिमरनदीप बुधवार को दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। रात में दोस्तों ने प्लान बनाया कि नहर की तरफ घूम कर आएं। बेटा कार में अकेला था। रात 10 बजे सिमरनदीप की पत्नी ने फोन पर पूछा घर कब तक आना है। तब सिमरनदीप ने कहा था कि थोड़ा समय लगेगा। रात दो बजे तक नहीं आया तो पत्नी ने सवा दो बजे कॉल की पर फोन नहीं उठा।

यह भी पढ़ें- नकुल के नसीब में नहीं था बर्थडे, एक ही झटके में परिवार के 4 लोगों की मौत; दिल दहला देने वाला था हादसा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।