'गिद्दड़बाहा छोड़ चले गए नेताओं का साथ न दें', CM मान ने मनप्रीत बादल और राजा वडिंग पर साधा निशाना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गिद्दड़बाहा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद ये पार्टियां घरों में बैठ जाती थीं लेकिन आप के आने के बाद अब बाहर निकलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि समाज तभी तरक्की करता है जब सभी तरक्की करें। आप सरकार ने 45 हजार युवाओं को नौकरी दी हैं।
जागरण संवाददाता,गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मनप्रीत बादल और राजा वड़िंग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव में मतलब निकलने के बाद ऐसे नेता किसी को पहचानते नहीं हैं। एक नेता पहले गिद्दड़बाहा की जनता को छोड़कर बठिंडा चला गया था, फिर चुनाव हारकर दोबारा यहां आ गया। दूसरा लुधियाना चला गया।
उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि वे अपने नजदीकी लोगों के साथ खड़े जो हर समय उनके काम आए, जिनके घर का दरवाजा आधी रात को भी आप खड़का सकते हैं। डिंपी गिद्दड़बाहा हलके का बच्चा है और यही रहता है। इसलिए उसे जिताओ और सरकार में अपना योगदान दो। फिर देखो गिद्दड़बाहा हलके का कैसे विकास होता है।
मान ने कहा कि अमेरिका के लोग मंगल ग्रह पर प्लॉट काटने को तैयार है, हमारे लोग अभी तक सीवरेज के ढक्कनों आदि मांगों तक ही सीमित हैं।
AAP प्रत्याशी डिंपी ढिल्लों के लिए किया प्रचार
मुख्यमंत्री ने ये बात गिद्दड़बाहा हलके के गांव खिड़कियांवाला और हरिके कलां में आप प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर व्यंग करते हुए कहा कि ये पार्टियां चुनाव जीतने के बाद घरों में बैठ जाती थी, मगर आप के आने के बाद अब बाहर निकलने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि अब इन्हें पता चलता है कि लोगों के बीच जाना पड़ेगा, तभी आगे दोबारा सत्ता में आएंगे। मान ने कहा कि समाज तभी तरक्की करता है जब सभी तरक्की करें। आप सरकार ने 45 हजार युवाओं को नौकरी दी हैं।
उन्होंने वादा किया था कि रोजगार देंगे और ये वादा पूरा किया। जबकि विपक्षी दलों के कार्यकाल में विकास नहीं हुआ। आप के कार्यकाल में 90 प्रतिशत लोगों को बिजली के बिल माफ हो गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।