Muktasar Crime: ससुरालियों से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, नहर में छलांग लगा दे दी जान; पति पर केस दर्ज
Muktasar Crime पंजाब के मुक्तसर में ससुरालियों से तंग आकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। नहर में छलांग लगाकर विवाहिता ने अपनी जान दे दी। थाना सिटी पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर पति सहित ससुराल परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ धारा 306 आइपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित फिलहाल फरार हैं।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। Muktasar Crime: ससुराल परिवार से तंग आकर विवाहिता ने राजस्थान फीडर नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गगनदीप कौर निवासी चक्क शेरेवाला के रूप में हुई है। उधर,थाना सिटी पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर पति सहित ससुराल परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ससुराल के लोग बच्चा न होने पर मारते थे ताने
पुलिस को दी शिकायत में मनजीत कौर पत्नी गुरबचन सिंह निवासी चक्क शेरेवाला ने बताया कि उसकी बेटी ने छह वर्ष पहले गांव में ही राजबिंदर सिंह उर्फ काली पुत्र गुरमीत सिंह के साथ लव मैरिज करवाई थी।
शादी के छह वर्ष बाद भी बेटी गगनदीप कौर के घर एक भी बच्चा नहीं होने पर ससुराल परिवार वाले उसे तंग परेशान करने के साथ-साथ मारपीट करते थे। बच्चा नहीं होने पर ताहने मारते थे।
यह भी पढ़ें: Punjab Crime: आई फोन के लिए रिश्तों का खून, ताया का गला घोंट नहर में बहाया शव; 12 दिन बाद भी नहीं मिली लाश
नहर में छलांग लगा कर दे दी जान
28 फरवरी को गगनदीप कौर ससुराल परिवार से जान बचा कर अपनी मौसी के घर कोटली रोड मुक्तसर आ गई। 29 फरवरी को गगनदीप कौर ने ससुराल परिवार से तंग आकर गांव थांदेवाला से गुजरती राजस्थान फीडर नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली।फरार है आरोपित
एएसआइ बलवंत सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद मृतका के पति राजबिंदर सिंह, ससुर गुरमीत सिंह, सांस पाल कौर व तरसेम सिंह उर्फ सेमी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी चक्क शेरेवाला के खिलाफ धारा 306 आइपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित फिलहाल फरार हैं।
यह भी पढ़ें: Muktasar: नशा तस्करों पर पंजाब पुलिस का जबरदस्त एक्शन, 10 लाख की प्रॉपर्टी सील; DSP बोले- 'अब नशे पर लगेगी लगाम...'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।