Move to Jagran APP

'मैंने चुटकुला सुनाया था', विवादित बयान देने के बाद चरणजीत चन्नी ने मांगी माफी; महिला आयोग ने भेजा था नोटिस

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गिद्दड़बाहा में महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर माफी मांगी है। चन्नी ने कहा कि उनका इरादा महिलाओं के बारे में कोई टिप्पणी करने का नहीं था और वह महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं। बता दें कि गिद्दड़बाहा में कांग्रेस की प्रत्याशी अमृता वडिंग के लिए प्रचार करते हुए महिलाओं पर बयान दिया था।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 19 Nov 2024 01:58 PM (IST)
Hero Image
महिलाओं पर विवादित बयान देने के बाद चन्नी ने मांगी माफी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। गिद्दड़बाहा में महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने माफी मांग ली है। चन्नी ने कहा कि मैंने एक चुटकुला सुनाया था। उसमें मेरी महिलाओं को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करने की मंशा नहीं थी। मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं। मैं आज जिस पोजीशन में हूं। इसमें महिलाओं का भी बहुत बड़ा सहयोग है। मुझे महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट करती हैं।

उन्होंने कहा कि मैं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से भी कहना चाहता हूं कि पहले भी मुझे चुनाव के समय नोटिस भेज दिया था। अब फिर से चुनाव के समय नोटिस जारी कर दिया है। मैं सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं। अगर मेरे द्वारा सुनाई गई कहानी में किसी महिला को ठेस पहुंची है तो मैं सभी से माफी मांगता हूं।

विवादों से चन्नी का पुराना नाता

इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी जालंधर में पूर्व सीएम चन्नी शिअद नेता बीबी जगीर कौर के गाल पर हाथ लगाने पर विवादों में घिर गए थे। उस समय भी मामला राज्य महिला चुनाव आयोग के पास चला गया था। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया था। इसके अलावा सीएम रहते हुए एक महिला आईएएस अधिकारी को गलत मैसेज करने का भी आरोप लगा था।

महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा है पत्र

चन्नी रविवार को गिद्दड़बाहा में कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक कहानी सुनाते हुए महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था।

इसके अलावा चन्नी पर विरोधी पार्टी पर तंज कसने के दौरान जट और हिंदू भाईचारे के लोगों की उदाहरण देते हुए विवादित बयान देकर दो धर्मों में चुनाव के दौरान शांति भंग करने के भी आरोप लगे हैं। महिला आयोग ने इस पर कार्रवाई करने के लिए पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखा है। 

सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद राज्य महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी कर मंगलवार को मोहाली स्थित दफ्तर में पेश कर स्पष्टीकरण दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- महिलाओं पर विवादित बयान देकर घिरे चरणजीत सिंह चन्नी, महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

इन्होंने चन्नी के बयान की निंदा की

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि चन्नी की मानसिकता पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है। वहीं गिद्दड़बाहा से आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा कि कांग्रेस ने एक महिला को उम्मीदवार तो बनाया है लेकिन उनके नेताओं की सोच देखिए उसी महिला के पास खड़े होकर ऐसा आपत्तिजनक बयान देना निंदनीय है।

यह भी पढ़ें- Punjab News: चन्नी के वायरल वीडियो पर बीबी जागीर कौर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, महिला आयोग ने DGP से मांगी रिपोर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।