गिद्दड़बाहा के रण में उतरे कांग्रेस के पूर्व सांसद और विधायक, सिद्धू मूसेवाला के पिता ने भी किया प्रचार
गिद्दड़बाहा उपचुनाव में कांग्रेस आप और भाजपा ने बड़े नेताओं को प्रचार में उतार दिया है। कांग्रेस ने पूर्व सांसदों और विधायकों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा है। वहीं आप सरकार के मंत्री भी प्रचार में जुटे हैं। भाजपा से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू गिद्दड़बाहा में डेरा डाले हुए हैं। सीएम मान और अरविंद केजरीवाल चौथी बार गिद्दड़बाहा आए।
सिद्धू मुसेवाला के पिता ने भी किया प्रचार
उपचुनाव के लिए गिद्दड़बाहा से हलका इंचार्ज पूर्व सांसद जसबीर सिंह डिंपा, सह इंचार्ज पूर्व विधायक कुलबीर जीरा, लुधियाना से पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह बैंस, विधायक सुखपाल खैहरा और दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह गिद्दड़बाहा में पहुंच कर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। हालांकि पूर्व सांसद जसबीर सिंह डिंपा, पूर्व विधायक कुलबीर जीरा तो पांच छह दिन से लगातार जुटे हुए हैं।गिद्दड़बाहा के गांव गुरुसर में जनसभा को संबोधित करते पूर्व विधायक कुलबीर जीरा
जिलों की लोकल लीडरशीप भी कर रही हैं प्रचार
वहीं, पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह बैंस भी दो दिन से गिद्दड़बाहा में हैं। इनके अलावा भी जिलों से लोकल लीडरशिप गिद्दड़बाहा में प्रचार कर रही हैं। आप सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर सहित आसपास के जिलों में पड़ते विधानसभा हलकों से विधायक चुनाव की घोषणा होने के बाद गिद्दड़बाहा में आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।