Move to Jagran APP

Sri Muktsar Sahib News: क्रूरता की हदें की पार! बैटरी चोरी के शक में दी खौफनाक सजा; बंधक बनाकर गुप्तांग में डाल दी मिर्च

श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा में बेहद ही क्रूरता का मामला सामने आया है। जहां एक मजदूर को बैटरी चोरी के शक में खौफनाक सजा दी। आरोपियों ने मजदूर को बंधक बनाकर उसके गुप्तांग में मिर्च डाल दी। फिलहाल पीड़ित का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस में मामला दर्ज होने पर ट्रक मालिक और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है। मामले की जांच चल रही है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 13 Mar 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
क्रूरता की हदें की पार! बैटरी चोरी के शक में दी खौफनाक सजा।
संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)। ट्रक की बैटरी चोरी के संदेह में मजदूर को बंधक बनाकर मारपीट करने और अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपितों ने उसे फार्म हाउस पर ले जाकर न केवल बंधक बनाकर पिटाई की, बल्कि उसके गुप्तांग पर मिर्च भी डाल दी। पीड़ित फिलहाल उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती है।

बैटरी चोरी के आरोप में गुप्तांग में डाली मिर्च

गिद्दड़बाहा निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी करता है और देर शाम वह रीगो गोदाम में मौजूद था कि वहां पर आशू सेठ उर्फ इशांत बांसल पुत्र सतपाल बांसल निवासी निकट सिटी क्लब गिद्दड़बाहा व ड्राइवर कुलदीप सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह निवासी यात्री की सत्थ कोटभाई गोदाम में पहुंचे और धोखे से उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। आशू सेठ और कुलदीप ने उस पर बैटरियां चोरी करने का आरोप लगाया और धमकी दी कि यदि बैटरियां वापस नहीं की तो अच्छा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: दंपती से कनाडा भेजने के नाम पर 21 लाख की ठगी, ASI के बेटे पर आरोप; पीड़‍ित बोला- पैसे मांगने पर पुलिसवाले ने दिखाया वर्दी का रौब

आरोपितों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई शुरू

युवक ने आरोप लगाया कि आरोपित उसे अपने कोटभाई रोड पर बने फार्म में ले गए और रस्सी से टांगे व बाजू बांध दिए। उसके कपड़े उतार कर उसके गुप्तांग में मिर्च डाल दी गई। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट भी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक मालिक आशू उर्फ इशांत बांसल व ड्राइवर कुलदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना गिद्दड़बाहा में तैनात एएसआई सुखपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: CM Mann Meeting: सीएम मान की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक, चुनाव से पहले लुधियाना की कानून व्यवस्था पर मंथन जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।