Muktsar: चोरी की कार को पीड़ित के घर पर किया पार्क, मालिक ने पूछा तो घर पर बरसी दी गोलियां; साढ़े चार करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े गए थे आरोपी
सीआइए स्टाफ की ओर से विगत दिन एक किलो 150 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपितों ने ही दो फरवरी की देर रात गोनियाना रोड गली नंबर नौ में किशोर कुमार के घर पर हवाई फायर किए थे। आरोपितों के साथ दो तीन अन्य साथी भी थे। पूछताछ के दौरान वारदात में इस्तेमाल दो पिस्तौल चार कारतूस व दो खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं।
जागरण संवाददाता,श्री मुक्तसर साहिब। Muktsar Crime News: सीआइए स्टाफ की ओर से विगत दिन एक किलो 150 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपितों ने ही दो फरवरी की देर रात गोनियाना रोड गली नंबर नौ में किशोर कुमार के घर पर हवाई फायर किए थे।
आरोपितों के साथ दो तीन अन्य साथी भी थे। जिला पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद की गई पूछताछ के दौरान वारदात में इस्तेमाल दो पिस्तौल, चार कारतूस व दो खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं।
आरोपितों स हरियाणा नंबर की वर्ना कार भी बरामद
वहीं हरियाणा नंबर की वर्ना कार, 12 हजार की नकदी व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। आरोपितों की पहचान सूरज सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गहरी मंडी तहसील जंडियाला गुरु अमृतसर व जश्नदीप सिंह उर्फ बल्ली पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी जंडियाला गुरु अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपितों पर पहले भी अमृतसर व मुक्तसर में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के केस चल रहे हैं।फिरोजपुर रोड पर की जा रही थी चेकिंग
सोमवार को एसएसपी दफ्तर मुक्तसर में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी (डी) मनमीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि तीन फरवरी को उन्हें किशोर कुमार पुत्र नेकी राम निवासी गोनियाना रोड गली नंबर नौ मुक्तसर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दो फरवरी की देर रात कार पर आए युवकों ने लगी तार को साइड पर करके उसके प्लाट में कार पार्क कर दी।
आरोपितों ने पिस्तौल निकाल कर किए घर पर फायर
जब उसने उक्त युवकों से पूछा कि बिना अनुमति के उन्होंने उसके प्लाट में कार कैसे पार्क कर दी तो इतने में विक्की, जश्नदीप और उनके चार पांच अन्य साथियों ने उनके घर पर ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए। इतने में आरोपितों ने पिस्तौल निकाल कर घर पर दो फायर कर दिए।शिकायत के बाद मामले में पांच आरोपितों विक्की सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी गोनियाना रोड, पवनदीप सिंह व जोबन सिंह निवासी रणिके अमृतसर,सूरज सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी गहरी मंडी तहसील जंडियाला गुरु अमृतसर व जश्नदीप सिंह उर्फ बल्ली पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी जंडियाला गुरु अमृतसर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर विक्की, पवनदीप और जोबन को गिरफ्तार कर लिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।