उपचुनाव से ठीक दो दिन पहले 3 लाख नकदी के साथ दो गिरफ्तार, आरोपित बोले- राजा वड़िंग के हैं पैसे, लोगों में बांटे जाने थे
गिद्दड़बाहा में एसटीएफ ने तीन लाख रुपये नकदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि यह पैसे कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के हैं और यह पैसे कांग्रेस पार्टी के लिए बांटें जाने थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपितों पर केस दर्ज कर हिरासत में पूछताछ की गई।
जागरण संवाददाता, गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)। गिद्दड़बाहा में एसटीएफ टीम ने तीन लाख रुपये नकदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी थाना गिद्दड़बाहा के प्रभारी परमजीत कुमार कंबोज के मुताबिक पूछताछ में आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि यह पैसे कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के हैं और यह पैसे कांग्रेस पार्टी के लिए बांटें जाने थे।
उल्लेखनीय है कि गिद्दड़बाहा में उपचुनाव के चलते वोटरों को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दलों की ओर से कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। पैसों की बरामदगी के बाद पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
मामले की गहन जांच कर रही पुलिस
थाना प्रभारी परमजीत कुमार कंबोज ने बताया कि रविवार की रात को एसटीएफ की टीम ने एक व्यक्ति को एक लाख रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं आज सुबह दो लाख रुपये नकदी के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।आरोपितों की पहचान चेतन निवासी मुक्तसर और बलदेव सिंह निवासी गिद्दड़बाहा के रूप में हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपितों पर केस दर्ज कर हिरासत में पूछताछ की गई तो उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग का नाम लिया है कि यह उनके पैसे हैं और कांग्रेस के लिए लोगों में बांटे जाने थे।
फिलहाल मामले में जांच चल रही है। दोनों आरोपित गिरफ्तार हैं। जांच में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तहत बनती कार्रवाई की जा रही है। बाकी आरोपितों द्वारा कांग्रेस प्रधान के नाम लिए जाने के मामले में जांच चल रही है।
'गिद्दड़बाहा का निवासी मेरा अपना है'
मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि आप सरकार की मुझे बदनाम करने की साजिश है। जिन लोगों से पैसे पकड़े गए हैं, क्या पुलिस को उनसे कोई सुबूत मिला है। पुलिस सरकार के दबाव में कांग्रेसियों को तंग कर रही है।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों का नाम उनके साथ जोड़ दिया गया है कि यह राजा वड़िंग के लोग हैं। मुझे तो सारा गिद्दड़बाहा जानता है। गिद्दड़बाहा का निवासी मेरा अपना है। ऐसे में अगर कोई गलत काम में पकड़ा जाए तो इसका मतलब यह थोड़ा है कि वो काम राजा वड़िंग उनसे करवा रहा है।मैं इस मामले की शिकायत मुख्य चुनाव आयोग में करूंगा और कोर्ट में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ डिफेमेशन का केस दायर करूंगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।