Muktsar News: सुबह तड़के जेल में चला सर्च ऑपरेशन, तीन घंटे में 100 पुलिस कर्मचारियों ने चप्पे-चप्पे पर की चेकिंग
श्री मुक्तसर साहिब जिला पुलिस ने बुधवार सुबह तड़के की जेल में सर्च अभियान चलाया। इसके तहत बैरकों के साथ कैदियों और हवालातियों की चेकिंग की गई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेल में सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए यह सर्च अभियान चलाया गया है। बता दें कि तीन घंटे में 100 पुलिस कर्मचारियों ने जेल के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election2024) के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से एसएसपी भागीरथ सिंह मीना के आदेशों पर जिला जेल में सुबह तड़के सर्च अभियान चलाया गया।
इस अभियान में एसपी (एच ) कंवलप्रीत सिंह, डीएसपी सतनाम सिंह, डीएसपी (डी) जसपाल सिंह, डीएसपी अमनदीप सिंह सहित 100 कर्मचारियों ने जेल सुपरिटेंडेंट वरुण कुमार के साथ मिल जेल में अन्य स्थानों पर चेकिंग की। यह सर्च लगभग तीन घंटे तक चली।
एसपी कंवलप्रीत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को मुख्य रखते हुए जिला जेल में चेकिंग की गई है। जेल में सभी बैरकों, जेल के अंदर आने व बाहर जाने वाले रास्तों, कैदियों व हवालातियों की अच्छी तरह से सर्च की गई है।इसके साथ ही जेल के अंदर व बाहर की दीवारों के साथ लगते स्थानों पर भी सर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि सर्च अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे व जेल में गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पूरी तरह से चौकस है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।