Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुक्तसर के गांव गंधड़ में पराली प्रबंधन के लिए जागरूकता शिविर, किसानों को मशीन उपयोग और प्रोत्साहन राशि का आश्वासन

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 03:51 PM (IST)

    श्री मुक्तसर साहिब में पराली प्रबंधन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गांव गंधड़ में शिविर आयोजित किया गया जहां विशेषज्ञों ने पराली प्रबंधन और मिट्टी की जांच के महत्व पर जानकारी दी। किसानों को पराली न जलाने और मशीनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही प्रोत्साहन राशि देने का आश्वासन भी दिया गया।

    Hero Image
    पराली प्रबंधन के लिए मशीनरी के उपयोग के लिए जागरूकता अभियान शुरू (फोटो: जागरण)

    संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब। डीसी अभिजीत कपलिश और मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. करणजीत सिंह गिल के मार्गदर्शन और सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डॉ. राजविंदर सिंह के नेतृत्व में ब्लाक के किसानों को विभिन्न प्रचार माध्यमों के माध्यम से पराली के उचित प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्रम में पराली के उचित प्रबंधन के बारे में गांव गंधड़ में एक ब्लाक स्तरीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एडीओ सर्कल लक्खेवाली डॉ. मनमीत सिंह ने किया। तकनीकी सत्र के दौरान, विभिन्न वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर किसानों के साथ अपने विचार साझा किए।

    अमरदीप कौर बीटीएम आत्मा ने किसानों को मिट्टी और पानी की जांच के महत्व और विधि के बारे में जागरूक किया। इसके बाद गगनदीप सिंह मान, डीपीडी आत्मा ने आगामी रबी फसलों के बारे में किसानों के साथ अपने विचार साझा किए। डॉ. जोबनदीप सिंह एडीओ ने धान की पराली के प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और किसानों के सवालों के जवाब भी दिए।

    डॉ. अमनदीप कौर, एडीओ (मार्केटिंग) बरीवाला ने कृषि विपणन के महत्व और फसलों के विपणन के दौरान किसानों को होने वाली संभावित लूट से बचने के तरीके के बारे में बताया। मनमीत कौर, एडीओ (मार्केटिंग) ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में बताया।

    कैंप के दौरान सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी श्री मुक्तसर साहिब डॉ. राजविंदर सिंह ने किसानों से पराली की समस्या के समाधान के लिए विभिन्न मशीनों का उपयोग करने और इसे न जलाने की अपील की ताकि पराली के यथास्थान उपयोग से मृदा स्वास्थ्य में सुधार हो सके और उर्वरकों पर खर्च कम हो सके।

    उन्होंने पराली प्रबंधन और अन्य मुद्दों पर किसानों की समस्याएं सुनीं और समाधान भी सुझाए। शिविर के दौरान किसानों को आश्वासन दिया गया कि वे पराली नहीं जलाएंगे लेकिन हमें माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशानुसार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाए। इस कैंप का पूरा प्रबंधन गगनदीप सिंह एटीएम, राजवीर सिंह बेलदार, दीपिंदर सिंह बेलदार ने किया। इस कैंप में गांव गंधार के सरपंच अंग्रेज सिंह, अन्य पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।