Punjab Crime: आई फोन के लिए रिश्तों का खून, ताया का गला घोंट नहर में बहाया शव; 12 दिन बाद भी नहीं मिली लाश
Punjab Crime पंजाब के मुक्तसर में आई फोन के लिए ताया की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरी में डालकर नहर में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से आरोपित मौके से फरार हो गया। उधर हत्या के 12 दिन बाद भी मृतक का शव नहर से नहीं मिला है।
जागरण संवाददाता, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)। आई फोन लेने के लिए भतीजे ने ताया की गला घोंट कर हत्या कर शव बोरी में डाल कर राजस्थान फीडर नहर में फेंक दिया। घटना गिद्दड़बाहा के गांव मधीर की है। यहां स्थानीय पुलिस ने आरोपित भतीजे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित फरार हैं।
12 दिन बाद भी नहीं मिला शव
आरोपित की पहचान सहजप्रीत सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी मधीर हाल निवासी आबाद भारू चौक किंगरा मोबाइल इलोक्ट्रेनिक वाली गली गिद्दड़बाहा के रूप में हुई है। आरोपित ने हत्या के बाद ताये के बैंक खाते से 65 हजार रुपये निकाल कर नया आई फोन खरीद किया है। उधर, हत्या के 12 दिन बाद भी मृतक का शव नहर से नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: Muktasar: नशा तस्करों पर पंजाब पुलिस का जबरदस्त एक्शन, 10 लाख की प्रॉपर्टी सील; DSP बोले- 'अब नशे पर लगेगी लगाम...'
पुलिस को दी शिकायत में बूटा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी मधीर ने बताया कि 23 फरवरी को वह और उसका बेटा जगरूप सिंह अपने दूसरे बेटे बलकार सिंह के घर पर गए थे। यहां जगरूप सिंह बलकार सिंह के घर पर ही रुक गया।
बोरी में डालकर नहर में फेंका शव
बलकार सिंह के बेटे सहजप्रीत सिंह उर्फ सहज को पता था कि ताया जगरूप सिंह के बैंक खाते में पैसे हैं। जिस पर सहजप्रीत ने अपने ताया जगरूप सिंह के गले में मफलर डाल कर गला घोंट कर हत्या कर दी। जिसके बाद उसका शव एक बोरी में डालकर नहर में फेंक दिया। बाद में किसी तरीके जगरूप सिंह के बैंक खाते से पैसे निकालकर नया आई फोन ले लिया।यह भी पढ़ें: Muktasar: खेतों से मोटर-ट्रांसफार्मर चुराने वाले गैंग पर पंजाब पुलिस का शिकंजा, नौ आरोपित गिरफ्तार; ये सामान बरामद
थाना गिद्दड़बाहा के प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित ने मृतक के बैंक खाते से 65 हजार निकाल कर नया आई फोन लिया है। शव नहर से अभी तक नहीं मिला है। आरोपित सहजप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।