Move to Jagran APP

Muktasar: खेतों से मोटर-ट्रांसफार्मर चुराने वाले गैंग पर पंजाब पुलिस का शिकंजा, नौ आरोपित गिरफ्तार; ये सामान बरामद

Muktasar Crime पंजाब के मुक्‍तसर में खेतों में मोटर-ट्रांसफार्मर चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 156 किलोग्राम तांबा पांच ट्रांसफार्मरदो ट्रैक्टर ट्रालेएक बाइक व चोरी के समय ट्रांसफार्मरों को खोलने के लिए बरते जाते टूल को बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ थाना सदर व बरीवाला में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 24 Feb 2024 02:59 PM (IST)
Hero Image
खेतों से मोटर-ट्रांसफार्मर चुराने वाले गैंग पर पंजाब पुलिस का शिकंजा
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। जिला पुलिस ने पंजाब और राजस्थान के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों से बिजली के ट्रांसफार्मर व मोटरें चोरी करने वाले गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 156 किलोग्राम तांबा, पांच ट्रांसफार्मर,दो ट्रैक्टर ट्राले,एक बाइक व चोरी के समय ट्रांसफार्मरों को खोलने के लिए बरते जाते टूल को बरामद किया है।

आरोपितों के खिलाफ थाना सदर व बरीवाला में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अधिकांश आरोपितों पर पांच से नौ केस दर्ज हैं। आरोपित 2018 से गिरोह बनाकर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें कर रहे हैं। गिरोह का 10वां सदस्य फरार है। वहीं मामले में शहर के एक कबाड़िए को भी नामजद किया गया है। जिसे आरोपित चोरी का सामान बेचते थे।

क्षेत्र में गश्‍त पर निकली थी पुलिस टीम

प्रेस वार्ता में एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि विगत शुक्रवार को सीआइए स्टाफ में तैनात एएसआइ सुखजीत सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब पुलिस टीम लंबी ढाब में मौजूद थी तो उन्हें किसी मुखबिर ने सूचना दी कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं।

इसके बाद तुरंत हरकत में आते हुए सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न टीमें बनाकर टेक्निकल व ह्यूमन इंटेलिजेंस की सहायता से छह आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे 86 किलोग्राम तांबा, ट्रैक्टर सोनालिका, ट्राली व एक बाइक बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: Punjab: PSIEC प्लॉट घोटाले में शामिल कर्मचारियों पर होगा एक्‍शन, विजिलेंस ने शुरू की जांच प्रक्रिया; CM मान ने दिए निर्देश

आरोपितों की पहचान जसवीर सिंह पुत्र जगीर सिंह, बलवंत सिंह, कुलवंत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, जगतार सिंह उर्फ तेजू,कृपाल सिंह उर्फ गुल्लू पुत्र सुच्चा सिंह व दलीप सिंह पुत्र कृष्ण सिंह निवासी सभी गांव कानियांवाली के रूप में हुई है।

आरोपितों की हुई पहचान

इसी तरह थाना बरीवाला पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। हवलदार शमिंदर सिंह को गुप्तचर ने सूचना दी कि खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य सामान बेचने की फिराक में हैं। उन्होंने टेक्निकल सोर्स से तीन आरोपितों को काबू कर उनसे 70 किलो तांबा, पांच खोल ट्रांसफार्मर, एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद की गई है।

आरोपितों की पहचान रामजी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी कानियांवाली, भूपिंदर सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी गांव सरुप सिंह वाला जिला फिरोजपुर व धर्मेंद्र सिंह व जोगिंदर सिंह उर्फ नोनी पुत्र बलवीर सिंह निवासी टिब्बा बस्ती लक्खेवाली के रूप में हुई है।

आरोपितों पर पहले ही चल रहे चोरी के कई केस

एसएसपी मीना ने बताया कि आरोपित 2018 से ग्रुप बना कर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं। आरोपितों में अब अधिकांश युवा गिरोह में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि कि आरोपित मुक्तसर, फरीदकोट, राजस्थान के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे हैं।

आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया है कि पिछले दिनों मुक्तसर व फरीदकोट में ट्रांसफार्मर चोरी की हुई घटनाएं उन्होंने की हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपित बलवंत सिंह पर नौ,रामजी पर नौ, जसवीर सिंह पर छह, जोगिंदर सिंह पर चार, कुलवंत सिंह पर तीन, कृपाल सिंह,परमिंदर सिंह व परमिंदर सिंह पर एक-एक एफआइआर पहले से दर्ज हैं।

शहर के कुछ कबाड़िए भी पुलिस के राडार पर

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपित ट्रांसफार्मर व मोटरें चोरी करके मुक्तसर के कबाड़ के कारोबारियों को बेचते थे। मुक्तसर का एक कबाड़िया राज कुमार राजू को भी केस में नोमिनेट किया गया है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एसएसपी ने बताया कि मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है । वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले और भी कबाड़ियों के नाम इस मामले में सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Chandigrah: सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के चुनाव की तैयारी तेज, नगर निगम ने जारी की अधिसूचना; इस दिन होंगे इलेक्‍शन

सात आरोपित गांव कानियांवाली के निवासी,आपस में चार आपस में भाई

प्राथमिक जांच में पता चला है कि सात आरोपित मुक्तसर के गांव कानियांवाली के रहने वाले हैं और चार आरोपित आपस में भाई है। जैसे आरोपित बलवंत सिंह और कुलवंत सिंह दोनों सगे भाई हैं। इसी तरह आरोपित जगतार सिंह उर्फ तेजू व कृपाल सिंह उर्फ गुल्लू पुत्र सुच्चा सिंह भी दोनों सगे भाई हैं। गांव कानियांवाली से ही ग्रुप को जनरेट किया जाता है। ग्रुप में नव युवकों को शामिल किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

लगातार की जा रही थी चोरी

चोर गिरोह की तरफ से मुक्तसर जिले के विभिन्न गांवों में लगातार खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी जिस कारण किसानों में भारी रोष पाया जा रहा था। सप्ताह पहले गांव वड़िंग में चोरों ने खेतों में बैठ कर पहले दारू पी और चिकन खाया फिर ट्रांसफार्मर चोरी करके ले गए। खेतों में शराब की बोतल व चिकन की हड्डियां बिखरी पड़ी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।