क्या जिम ने ली जान? बॉडी बनाने के लिए दिए थे टीके, कोर्ट में नौकरी करने वाले युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़
पंजाब (Punjab News) के मुक्तसर कोर्ट में नौकरी करने वाले बलजिंदर सिंह की मौत को लेकर अब एक नया मोड़ सामने आया है। मृतक की मां ने आशंका जताई कि उसके बेटे के जिम वाले ने उसे बॉडी बनाने के लिए टीके दिए गए थे जिसके सेवन से ही उसकी मौत हुई है। उसका बेटा अपने फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देता था और इसलिए जिम कर रहा था।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब (Punjab News) की मुक्तसर अदालत में सेवक की नौकरी करने वाले युवक की 15 जुलाई को कमरे से मिली लाश के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है।
जीरकपुर निवासी मृतक बलजिंदर सिंह की मां कुलदीप कौर ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया कि जीरकपुर निवासी मुकेश राणा उर्फ लक्की जिम वाला ने उसके बेटे को बॉडी बनाने के लिए टीके दिए थे जिनका सेवन करने से उसकी मौत हो गई है।
मामले में थाना सिटी पुलिस ने उक्त आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जब पुलिस को मृतक की लाश कमरे से मिली थी तो उस समय मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया था।
जिला अदालत में करता था नौकरी
शिकायत में कुलदीप कौर पत्नी हरभजन सिंह निवासी शिवालिक व्यवहार निकट पंजाब एंड सिंध बैंक पटियाला रोड जीरकपुर ने बताया कि उसका बेटा बलजिंदर सिंह मुक्तसर की जिला अदालत में बतौर सेवादार नौकरी करता था। वह अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखता था और जिम जाने का शौकीन था।
जिम वाले ने दिए थे मसल्स बनाने के टीके
बलजिंदर सिंह मुक्तसर में साहिबजादा अजीत सिंह नगर में किराए के मकान में रहता था। बेटे ने उन्हें फोन करके बताया कि मुकेश राणा उर्फ लक्की जिम वाला निवासी जीरकपुर ने कुछ टीके दिए हैं कि इसका सेवन करने से मसल्स बन जाएंगे।लेकिन मैंने उसको टीकों का सेवन करने से रोका। 15 जुलाई को मैंने बेटे बलजिंदर को कॉल की लेकिन उसने नहीं उठाया। फिर से ट्राई किया लेकिन दूसरी बार भी फोन नहीं उठाया। जिसके बाद वह डर गई और उसने मकान मालिक को कॉल किया और बताया कि बलजिंदर फोन नहीं उठा रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।