Move to Jagran APP

Punjab Crime News: मां के प्रेमी को बेटे ने उतारा मौत के घाट, श्मशान घाट के पास फेंका शव; पुलिस ने दर्ज की FIR

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां लिव इन रिलेशन में मां के साथ रह रहे एक व्यक्ति की बेटे ने तेजधार हथियारों से काट कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आरोपित ने शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर श्मशान घाट के पास ले जाकर रख दिया और वहां से फरार हो गया।

By naveen sharmaEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 09 Sep 2023 07:25 PM (IST)
Hero Image
मां के प्रेमी को बेटे ने उतारा मौत के घाट (फाइल फोटो)
श्री मुक्तसर साहिब, जागरण संवाददाता। Muktsar Crime News: लिव इन रिलेशन (Live In Relationship) में मां के साथ रह रहे एक व्यक्ति की बेटे ने तेजधार हथियारों से काट कर हत्या कर दी। आरोपित ने शव को प्लास्टिक की बोरी (पल्ली) में बांधकर गांव से घसीटते हुए श्मशान घाट के पास लाया (Body Thrown Near Crematorium) और वहां बोरी रखकर फरार हो गया। घटना शुक्रवार की देर रात की गांव कानियांवाली की है। थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव कानियांवाली निवासी परगट सिंह ने बताया कि वे मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। उसकी मां गुरदेव कौर की मौत के बाद उसका पिता बाज सिंह करीब 15 वर्षों से गुरजीत सिंह उर्फ गुरजीता पुत्र स्वर्गीय मंगू सिंह की मां छिंदर कौर के साथ रह रहा था। इस कारण गुरजीत सिंह उर्फ गुरजीता पुत्र मंगू उसके पिता से कई बार पहले भी लड़ाई झगड़ा कर चुका था। जिसका गांव में पंचायती तौर पर राजीनामा हो गया था।

रात साढ़े नौ बजे पिता बाज सिंह का शव हुआ बरामद

गांव कानियांवाली में तीन-चार दिन से बाबा भगत सिंह जी का मेला चल रहा था। जिस कारण गांव के सभी लोग गत तीन-चार दिनों से डेरे में सेवा कर रहे थे। आठ सितंबर की शाम करीब पांच बजे गुरजीत सिंह उर्फ गुरजीता गांव कानियांवाली अपने मोटरसाइकिल से उसके पिता को साथ ले गया और करीब रात्रि साढ़े नौ बजे उसके पिता बाज सिंह का शव बरामद हुआ।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

गुरजीत ने उसके पिता के सिर में कोई तेजधार हथियार से हमला कर उसे जान से मार दिया है। बाद में शव को प्लास्टिक के गट्टे की बनी हुई पल्ली में बांधकर अपने मोटरसाइकिल के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटता हुआ अपने घर से शमशान घाट वाले रास्ते पर छोड़ गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर गुरजीत सिंह उर्फ गुरजीता के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है।आरोपित फिलहाल फरार है।

ये भी पढ़ें:- युवक के पेट में भाला मार उतारा मौत के घाट, मामूली तकरार के बाद दिया वारदात को अंजाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।