Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, SSP बोले- शरारती तत्वों पर कड़ी नजर
Lok Sabha Election 2024 पंजाब के मुक्तसर में लोकसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। एसएसपी ने कहा कि शरारती तत्वों पर नजर बनी हुई है। इसके तहत अलग-अलग पुलिस टीमों का गठित कर नाकाबंदी की जा रही है और पीसीआर मोटरसाइकिल पुलिस पार्टी द्वारा दिन-रात गश्त की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस की विभिन्न इकाइयों द्वारा गश्त की जांच भी की जा रही है।
जागरण संवाददाता, मुक्तसर साहिब। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर एसएसपी भागीरथ सिंह मीना के निर्देशों अनुसार जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिसके तहत अलग-अलग पुलिस टीमों का गठित कर नाकाबंदी की जा रही है और पीसीआर मोटरसाइकिल पुलिस पार्टी द्वारा दिन-रात गश्त की जा रही है।
इन जिलों में निकाला गया मार्च
जिले के सब डिवीजन मलोट, गिद्दड़बाहा, लंबी और श्री मुक्तसर साहिब में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च एसएसपी भागीरथ सिंह मीना के नेतृत्व में निकाला गया। इस मौके पर एसपी एच कंवलप्रीत सिंह, एसपी डी मनमीत सिंह ढिल्लो, डीएसपी सतनाम सिंह डीएसपी श्री मुक्तसर साहिब उपस्थित रहे।वहीं डीएसपी जसबीर सिंह गिद्दड़बाहा, डीएसपी लंबी फतेह सिंह बराड़, डीएसपी पवनजीत मलोट और जिला श्री मुक्तसर साहिब पुलिस स्टेशन के सभी मुख्य अधिकारी और बीएसएफ अर्धसैनिक बल के साथ लगभग 500 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
एसएसपी मीना ने दी पूरी जानकारी
सब डिवीजन मलोट में फ्लैग मार्च डीएवी स्कूल से शुरू होकर मेन बाजार, इंदिरा रोड, सिविल अस्पताल मलोट से बठिंडा चौक, गांव मलोट, मलवाला, कटोरेवाला, जंडवाला चढ़त सिंह, दानेवाला चौक से बठिंडा चौक पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों के बीच सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले के उपमंडलों में फ्लैग मार्च निकाला गया।यह भी पढ़ें: Punjab News: 'भ्रष्टाचार व माफिया में पूरी तरह से लिप्त है मान सरकार', AAP पर जमकर बरसे खेहरा; BJP को भी लिया आड़े हाथ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।